Accident news : हरियाणा में ट्राले में जा घुसी प्राइवेट बस, ड्राइवर की गर्दन कटकर हुई अलग, 27 यात्री गंभीर घायल

हरियाणा की जींद में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक प्राइवेट बस सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गई।
 
हरियाणा में ट्राले में जा घुसी प्राइवेट बस, ड्राइवर की गर्दन कटकर हुई अलग, 27 यात्री गंभीर घायल
WhatsApp Group Join Now

Accident news : हरियाणा की जींद में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक प्राइवेट बस सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि ड्राइवर की गर्दन कटकर ट्राले जा गिरी। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। घायलो में महिलाएं भी शामिल है। कुछ की हालत गंभीर होने की वजह से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

हादसा नेशनल हाईवे 152 डी पर हुआ। ये डबल डेकर बस जयपुर से लु​धियाना जा रही थी। इसमें कुल 40 यात्री सवार थे, जो अलग-अलग जगहों पर जा रहे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक ड्राइवर के शव को जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ​भिजवाया।

 
हादसे के वक्त सवारियां सो रही थी
सवारियों के मुताबिक बस रात को लगभग 10 बजे जयपुर से चली थी। रात के समय लगभग सभी सवारियां सो रही थी। सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े ट्रॉले से टक्कर हो गई। जैसे ही बस ट्रॉले से टकराई तो चीख पुकार मच गई।

27 यात्री थे सवार, 17 को PGI रेफर किया
ड्राइवर की गर्दन कट गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं 27 यात्री घायल हो गए। जिनमें 8 महिलाएं हैं। 17 घायल सवारियों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। यात्रियों ने ही डायल 112 पर फोन किया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर ड्राइवर के शव को बस से बाहर निकलवाया, जबकि घायलों को अस्पताल भिजवाया।

टॉयलेट करने के लिए रुका था ट्रॉला ड्राइवर
हादसे में बस के सभी शीशे टूट गए। अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रॉला ड्राइवर टॉयलेट करने के लिए रुका था। टॉयलेट करने के बाद वह ट्रॉला के पास पहुंचने ही वाला था कि तभी बस ट्रॉला से टकरा गई। फिलहाल पुलिस की मामले की जांच कर रही है।