Accident news : हरियाणा में कार और बाइक की टक्कर से हादसा, जीजा की मौत, साला गंभीर घायल
Accident news : हरियाणा के पानीपत जिले में कार और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक सवार जीजा-साले गंभीर रुप से घायल हो गए। कार ड्राइवर टक्कर मारने के बाद कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे में घायल जीजा-साले को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया।
जहां से उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। खानपुर में इलाज के दौरान जीजा की मौत हो गई, जबकि साला उपचाराधीन है। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जीजा ही चला रहा था बाइक
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रामकिशन ने बताया कि वह गांव धर्मगढ़ का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है। उसका बड़ा बेटा राजेश (35) है। पिता ने बताया कि 31 अगस्त को वह खाना खाकर सरपंच के घर सो गया था।
रात करीब साढ़े 8 बजे सरपंच के घर से अपने घर जाते वक्त धर्मगढ़ से मतलौडा रोड पर पहुंचा, तो देखा कि उसका बेटा राजेश और उसका रिश्ते में लगने वाला साला धूपचंद निवासी गांव सिंघारा, जिला करनाल बाइक पर सवार होकर धर्मगढ़ से अपने डेरे की ओर जा रहे थे। बाइक राजेश चला रहा था।
देखते ही देखते मतलौडा की ओर से एक तेज रफ्तार कार चालक आया। जिसने सीधी राजेश की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं, हादसे में राजेश और धूपचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें वे राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल पानीपत ले गया। जहां से उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई।