Accident news : हरियाणा में दर्दनाक हादसा, नेशनल हाईवे-44 पर अज्ञात वाहन ने 3 लोगों को कुचला, मौत

हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर दर्दनाक हादसा हो गया।
 
हरियाणा में दर्दनाक हादसा, नेशनल हाईवे-44 पर अज्ञात वाहन ने 3 लोगों को कुचला, मौत
WhatsApp Group Join Now

Accident news : हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर दर्दनाक हादसा हो गया। गांव भिगान के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना मुरथल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।


पुलिस कंट्रोल में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि मुरथल चौक के पास हादसे में घायल हुए तीन लोग लहूलुहान हालत में पड़े है। सूचना के बाद मुरथल थाना पुलिस की टीम एसआई वेदवीर के नेतृत्व में पहुंची। पुलिस ने तीनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाय। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच की, लेकिन शवों की पहचान नहीं हो सकी।

उनके पास से पहचान के लिए कोई कागजात भी नहीं मिला। पुलिस के अनुसार तीनों श्रमिक लग रहे हैं। आसपास पता करने पर जानकारी मिली है कि वह भिगान चौक के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। पुलिस का कहना है कि पहचान के लिए आसपास के गांवों के सरपंचों से संपर्क किया गया है।


अधिकारी के अनुसार
मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।