Haryana News:हरियाणा के हिसार में ट्राला ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी भयानक टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत
हरियाणा के हिसार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बांडाहेड़ी गांव के पास ट्राला ने तुडे से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं ट्राला का चालक ट्रैक्टर को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर पलटने से काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन बुलाकर रास्ते से ट्रैक्टर को हटाया। तब जाकर यातायात सुचारू हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बास थाना क्षेत्र की है। भिवानी के बवानी खेड़ा में रतेरा गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसके पास एक ट्रैक्टर है। 1 अक्टूबर को वह अपने ट्रैक्टर-ट्राली में तुडा भरकर भिवानी से पानीपत के लिए चला था। इस दौरान उनके साथ सोनू नाम का एक युवक भी सवार था।
करीब रात सवा 12 बजे जब वह बास थाना क्षेत्र के बांडाहेड़ी गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्राला ने उनके ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली को ट्राला में उलझाकर आगे काफी दूर तक घसीट कर ले गया। जिससे उसके साथ सोनू ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्राली का पिछला टायर उसके ऊपर से निकल गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
Haryana news, hisar news, Haryana latest news, hisar accident, one died
[8:18 pm, 2/10/2024] Priya panwar: