अभय चौटाला ने किया मुफ्त बिजली और महिलाओं को मंथली 1100 रुपये देने का ऐलान, मायावती बोलीं- आरक्षण खतरे में

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। इसी बीच आज करनाल में बसपा और इनेलो की संयुक्त जनसभा हुई।
 
अभय चौटाला ने किया मुफ्त बिजली और महिलाओं को मंथली 1100 रुपये देने का ऐलान, मायावती बोलीं- आरक्षण खतरे में
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। इसी बीच आज करनाल में बसपा और इनेलो की संयुक्त जनसभा हुई। इस दौरान यूपी की पूर्व सीएम मायावती भी  रैली को संबोधित करने पहुंची। मायावती ने आरक्षण पर खतरा बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।


मायावती ने कहा- 'आरक्षण में वर्गीकरण की तैयारी की जा रही है। ये लोग चुपके से सामान्य वर्ग को आरक्षण दे देंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस या भाजपा ने खुलकर नहीं बोला। अधिकांश पार्टियां इस पर चुप्पी साधे हुई हैं। कांशीराम का देहांत होने पर केंद्र में कांग्रेस पार्टी ने एक दिन का भी शोक नहीं किया था।

हरियाणा में हर विभाग में पद खाली पड़े हैं। ये सरकारें सिर्फ सामान्य वर्ग के लोगों को ही नौकरी देंगी। हम हवा हवाई बातें नहीं करते। सरकार बनते ही चौधरी अभय सिंह चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। 2 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जिसमें एक दलित और एक सर्व समाज से होगा।'

अभय चौटाला ने कहा- 'सरकार बनते ही पहली तारीख को फ्री सिलेंडर घर पहुंचाएंगे। महिलाओं को नमक-मिर्च के लिए 1100 रुपए देंगे। पूरी हरियाणा में बिजली फ्री कर देंगे। बिजली के मीटर मनोहर लाल खट्‌टर के घर के बाहर लटका देंगे। हर घर में एक युवक को सरकारी नौकरी देंगे। युवकों को 2100 रुपए बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।'

मायावती और अभय चौटाला ने असंध विधानसभा सीट से इनेलो-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल राणा के लिए वोटों की अपील की। गोपाल राणा 2019 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नरेंद्र राणा के बेटे हैं। नरेंद्र राणा पिछले चुनाव में कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी से मामूली अंतर से चुनाव हारे थे। गोपाल राणा को इस चुनाव में अपने पिता की छवि का लाभ मिल सकता है।