AAP Party: दिल्ली में लगा “AAP” को बड़ा झटका, चुनाव से ठीक पहले 8 विधायकों ने दिया इस्तीफा

 
दिल्ली में लगा “AAP” को बड़ा झटका चुनाव से ठीक पहले 8 विधायकों ने दिया इस्तीफा
WhatsApp Group Join Now

AAP Party:  दिल्ली में ठीक चुनाव से पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जहां पहले 5 विधायकों के एक साथ इस्तीफा देने की खबर सामने आई. ठीक थोड़ी देर बार ये संख्या 7 हो गई. लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया ये संख्या आठ हो गई. 

फिलहाल खबर है कि आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. 

आम आदमी पार्टी के 8 विधायक के नाम

राजेश ऋषि,
नरेश यादव
भावना गौड़
रोहित महरौलिया
बीएस जून
मदन लाल
पवन शर्मा 
गिरीश सोनी