अगर पसंद नहीं आधार कार्ड में छपी फोटो, तो ऐसे चेंज करें फोटो और मोबाइल फोन नंबर

Chopal Tv, New Delhi आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज है, आधार कार्ड में लगी फोटो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आती। कुछ लोग अपनी आधार तस्वीर में बहुत छोटे नजर आते है। तो कुछ की तस्वीरें धुंधली हैं वहीं कुछ की तस्वीर खराब दिख रही है। Aadhar card is the...
 
WhatsApp Group Join Now
अगर पसंद नहीं आधार कार्ड में छपी फोटो, तो ऐसे चेंज करें फोटो और मोबाइल फोन नंबर

Chopal Tv, New Delhi

आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज है, आधार कार्ड में लगी फोटो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आती। कुछ लोग अपनी आधार तस्वीर में बहुत छोटे नजर आते है। तो कुछ की तस्वीरें धुंधली हैं वहीं कुछ की तस्वीर खराब दिख रही है।

Aadhar card is the most important document, most of the people do not like the photo in the Aadhar card. Some people look very small in their base picture. So the pictures of some are blurry while the picture of some is looking bad.

अब आपके पास अपनी तस्वीर को बदलवाने का सुनहरा मौका है। यूआईडीएआई ने तस्वीर बदलवाने की खास सुविधा दी है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड की फोटो बदलवाना चाहते हैं या नया मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं।

तस्वीर बदलवाने के लिए आधार केंद्र पर जाना होगा। इसके लिए आप पास की बैंक ब्रांच या पोस्टआफिस में जाकर वेबकैमरे से अपनी नई फोटो खिंचवानी होगी। आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

To get the picture changed, you have to go to the Aadhaar center. For this, you have to go to the nearest bank branch or post office and get your new photo taken with the webcam. It may take up to 90 days for the photograph to be updated in the Aadhar card.

कैसे बदले तस्वीर ?

  • सबसे पहले आपको आधार एनरॉलमेंट सेंटर /आधार सर्विस सेंटर पर जाना होगा।
  • UIDAI की वेबसाइट से ‘आधार एनरॉलमेंट फॉर्म’ डाउनलोड करके ले जा सकते हैं।
  • फॉर्म को भरे और सेंटर एग्जिक्यूटिव को दे दें। साथ ही, अपने बायोमीट्रिक डीटेल्स भी दे दें।
  • इसके बाद लाइव पिक्चर ले, इसके लिए आपको 25 रुपये और GST चार्जेज का भुगतान करना होगा।
  • पेमेंट के बाद ऐक्नालिज्मेंट स्लिप लें जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा।
  • यूआरएन का इस्तेमाल करते हुए आप आधार कार्ड के अपडेट स्टेटस को देख सकते हैं।
  • आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट होने के बाद आप इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे बदले मोबाइल नंबर ?

  • मोबाइल नंबर बदलने के लिए सबसे पहले आधार एनरॉलमेंट सेंटर /आधार सर्विस सेंटर जाएं।
  • फॉर्म में अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को भर दें।
  • इसके बाद बायोमीट्रिक ऑथेन्टिकेशन दें और आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर कर लेंगे।
  • मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये फीस के रूप में देने होंगे।
  • पेमेंट करने के बाद आपको स्लिप मिलेगी, जिसमें यूनीक रेफरेंस नंबर होगा।