फतेहाबाद में नहर में कार गिरने से मां बेटे की मौत मामले में आया नया मोड़, जानिये पूरा मामला

 
फतेहाबाद में नहर में कार गिरने से मां बेटे की मौत मामले में आया नया मोड़, जानिये पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now

फतेहाबाद के सनियाना के पास भाखड़ा नहर में कार के गिरने से पत्नी और बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी सुमन को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था। दोनों के बीच आपसी कलह की वजह से वह परेशान था।

आरोपी मनोज सोनी ने बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले नरवाना निवासी धर्मपाल की बेटी सुमन के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हैं।

फतेहाबाद में नहर में कार गिरने से मां बेटे की मौत मामले में आया नया मोड़, जानिये पूरा मामला

आरोपी मनोज ने खुलासा करते हुए बताया कि शादी के बाद पति पत्नी के बीच अनबन रहती थी। दोनों के बीच हमेशा घर में क्लेश रहता था और छोटी छोटी बातों पर झगड़ा हुआ करता था। वह इससे तंग आ चुका था और एक बार कीटनाशक खाकर खुदकुशी की कोशिश भी की थी।

आरोपी ने बताया कि खाने-पीने के साथ अच्छी कोठी बनाने के लिए भी दबाव बना रही थी। जिसके कहने के बाद उसने नया घर बनाना शुरू कर दिया था। जो 28 अगस्त को घर का निर्माण आरसीसी लेटर तक पहुंचा हुआ है।

उसने खुलासा करते हुए बताया कि लेंटर लगाने के लिए उसी दिन शाम के 8 बजे अपनी पत्नी को कार में बिठाकर एक लाख की राशि लेने ससुराल पहुंचा था। लेकिन खाना खाने के बाद रात्रि 10 बजे वापस भूना आ रहा था तो कार को सीधी फतेहाबाद ब्रांच भाखड़ा नहर में गिरा दिया। हालांकि मासूम बच्चे को बचाने के लिए उसने कोशिश की मगर सुमन ने उसे अपने से अलग नहीं होने दिया।

आरोपी ने खुलासा किया कि वह बच्चे को साथ में नहीं मारना चाहता था, जिस दिन वो नरवाना गए थे उस दिन जाते वक्त ढाई साल के बेटे बीर सोनी को तीन बार कार से नीचे उतारा था, लेकिन पत्नी उसे जिद्द करके साथ लेकर गई थी।