पानीपत से राजस्थान तक बनेगा सीधा हाईवे, इन गांवो को होगा बड़ा फायदा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना के तहत उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक के शहरों में सड़को का जाल बछाया जा रहा है. जिसके तहत अलवर से सीधे हरियाणा के पानीपत मार्ग बनेगा, इसके लिए दिल्ली होकर नहीं जाना होगा।
आगरा, अलीगढ़ तक राजमार्ग बनाने की भी योजना है। अलवर-भरतपुर-मथुरा मार्ग को भी 60 मीटर चौड़ा किया जाएगा। मास्टर प्लान में इन योजनाओं को शामिल किया गया है। एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी आदि विभाग इन कामों को धरातल पर उतारेंगे।
वर्तमान में अलवर की दिल्ली, जयपुर, भरतपुर, कोटपूतली आदि नगरों से सड़क मार्ग की संपर्कता उच्च गुणवत्ता की नहीं है। जयपुर को शाहपुरा के रास्ते जोड़ने वाली सड़क की दशा ठीक नहीं है। दिल्ली के लिए तिजारा-भिवाड़ी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर स्थित धारूहेड़ा, गुरुग्राम के रास्ते जाने का मार्ग है, परन्तु वाहनों का भार अधिक होने से सुगम यातायात नहीं हो पाता।
राष्ट्रीय राजधानी मार्ग-11 पर स्थित सिकन्दरा से राजगढ़ होते हुए मेगा सड़क का निर्माण हो जाने के कारण वर्तमान में अधिकतर जयपुर का यातायात इसी मार्ग से हो रहा है। इन मार्गों को बेहतर बनाया जाना है।
रोहतक व रेवाड़ी से इस तरह जुड़ेगा अलवर
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना में रोहतक से रेवाड़ी सड़क को अलवर तक बनाना प्रस्तावित है। इस सड़क के बन जाने से अलवर का रेवाड़ी वाया खैरथल, बावल, रोहतक, पानीपत आदि उत्तर के नगरों से सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा। यातायात को दिल्ली से होकर इन स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।
इस सड़क को वर्तमान अलवर-सिकन्दरा सड़क के साथ जोड़ते हुए आगे सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड-शिवपुरी तक बढ़ाकर दिल्ली-मुंबई मुख्य मार्ग से जोड़ा जाना आवश्यक है। यह राजमार्ग 60 मीटर चौड़ाई का होगा। इसके लिए केवल वर्तमान सड़कों को ही सुधार व चौड़ा कर उचित स्तर पर विकसित किए जाने की आवश्यकता है।
राजस्थान में एक और रूट पर दोहरीकरण कार्य शुरू, बनेंगे 300 नए पुल; सुगम होगा रेल सफर
मास्टर प्लान में जो मार्ग बनाए जाने हैं, उन्हें समय रहते धरातल पर उतारा जाना चाहिए ताकि क्षेत्रीय संपर्कता बढ़ सके। हरियाणा के कई शहरों की कनेक्टिविटी दिल्ली होकर है। ऐसे में पानीपत तक मार्ग बनेगा तो यह बड़ी उपलिब्ध होगी। वाहनों के भार के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं। ऐसे में चौड़ा करने की काफी समय से आवश्यकता है।