हरियाणा के सोनीपत में इस सरपंच के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, केस दर्ज, जानें पूरा मामला

 
हरियाणा के सोनीपत में सरपंच के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, केस दर्ज
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के सोनीपत से बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक सरपंच के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के आदेश दे दिए है। सोनीपत के गांव सलीमपुर ट्रॉली की सरपंच के खिलाफ थाना मोहना में केस दर्ज किया गया है।

हालांकि सरपंच पहले ही अपने पद से निलंबित है। वहीं अब विभाग ने निलंबित सरपंच प्रियंका मलिक के खिलाफ सरकार के आदेशों के बावजूद पंचायत रिकॉर्ड जमा नहीं करवाने और बार-बार प्रशासन को गुमराह को लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने मामला दर्ज करवाया है।

सरंपच को 22 अगस्त 2024 को उपायुक्त सोनीपत के आदेश पर निलंबित किया गया था। जिसके बाद हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा के तहत एक सप्ताह के भीतर पंचायत रिकॉर्ड जमा करवाना जरूरी था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड जमा नहीं करवाया।

खंड कार्यालय ने बताया कि वे 8 फरवरी 2025 को पुलिस टीम लेकर उनके गांव पहुंचे थे, लेकिन प्रियंका मलिक घर पर नहीं मिलीं। इसके बाद 22 फरवरी 2025 और 4 मार्च 2025 को फिर से पुलिस ने गांव में जांच की, लेकिन हर बार प्रियंका मलिक घर पर गैरहाजिर रहीं। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि निलंबित सरपंच जानबूझकर पंचायत रिकॉर्ड छुपा रही हैं और सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रही हैं।