हरियाणा में जिनकी पेंशन रुक गई थी उनके लिए आया बड़ा आदेश, अब होगा ये काम
पात्र नागरिकों की पेंशन बिना किसी वजह से बंद नहीं होनी चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
वीरवार को समाधान शिविर के दौरान 11 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाएं हैं, जिनका लाभ पात्र नागरिकों को बिना किसी परेशानी के मिलना चाहिए।
इसी प्रकार से एडीसी ने क्रीड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य तुरंत प्रभाव से करवाया जाए। लंबित फिजिकल वेरिफिकेशन के मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इसी प्रकार से उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल तथा शेड्यूल के अनुरूप बिजली मुहैया करवाएं।