Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने इस रूट में 14 ट्रेनें रद्द की, 18 से 24 के बीच आपका सफर होगा परेशानी से भरा, फटाफट चेक करें लिस्ट

 
Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने इस रूट में 14 ट्रेनें रद्द की, 18 से 24 के बीच आपका सफर होगा परेशानी से भरा, फटाफट चेक करें लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

Railway made changes trains canceled- tहरियाणा के अंबाला मंडल के राजपुरा-बठिंडा रेलमार्ग पर आरवीएनएल (RVNL) द्वारा दोहरीकरण के कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जायेगा. 18 फरवरी से 28 फरवरी इस रुट पर लगभग 14 गाड़ियां रद्द रहेंगी व 10 रेलगाड़ियों के रास्ते में बदलाव किया गया है. जिससे यात्रियों को कुछ समय के लिये परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इन रेलगाड़ियों के बारे में अंबाला छावनी के रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर ने बताया कि राजपुरा से धुरी जंक्शन पर डबलिंग के कार्य के चलते हुए 18 फरवरी से 28 फरवरी तक कई रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी. इसमें 14 गाड़ियां कैंसिल होंगी 10 रेलगाड़ियां के रूट डायवर्ट किए गए हैं और 2 गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है .

उन्होंने बताया कि इसमें अंबाला रेलवे स्टेशन पर 2 पेअर गाड़ियां कैंसिल की गई है जो कि अंबाला गंगानगर एक्सप्रेस होगी, जो 19 फरवरी से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी जबकि दादर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है. वह अब सरहंद होकर जाएगी दूसरी रेलगाड़ी नादेर जम्मू तवी वह भी सरहंद होकर जाएगी.

ये ट्रेने होंगी रद्द

18 से 28 फरवरी तक यात्रा प्रारंभ करने वाली 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी.

14526 श्रीगंगानगर-अंबाला एक्‍सप्रेस भी निरस्‍त रहेगी.

27 फरवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22479 नई दिल्‍ली-लोहिया खास एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी.

28 फरवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22480 लोहिया खास-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी.

28 फरवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22485 नईदिल्‍ली—मोगा एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी.

28 फरवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22486 मोगा-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी.

25 से 28 फरवरी तक यात्रा प्रारंभ करने वाली 04573 सिरसा-लुधियाना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी.

25 से 28 फरवरी तक यात्रा प्रारंभ करने वाली 04574 लुधियाना-सिरसा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी.