Haryana: आयुष्मान कार्ड और चिरायु हरियाणा कार्ड बनवाने में हरियाणा का यह जिला रहा प्रथम, जानिए पूरी डिटेल्स
Haryana: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ लगातार पहले स्थान पर है दूसरे स्थान पर भिवानी जिला महेंद्रगढ़ से फिलहाल 3 फ़ीसदी नीचे है। इस योजना के तहत एक परिवार का 1 वर्ष में ₹500000 तक का इलाज फ्री करवाया जाता है और प्राइवेट अस्पताल में भी फ्री इलाज होता है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर धर्मेश सैनी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में सोशियो इकोनामिक सर्वे 2011 में चिरायु के कुल 388793 लाभार्थी है। सोशियो इकोनामिक सर्वे 2011 के तहत आज तक 113685 लाभार्थी के कार्ड जनरेट हो चुके हैं। इस मामले में जिला पहले भी प्रथम स्थान पर रह चुका था। इसके अलावा चिरायु योजना के तहत 275108 मैं से 200536 से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। ]
जो कि कुल 72 पॉइंट 89% है। शेष 75000 लाभार्थियों का कार्ड जल्द बनवाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि भिवानी 69 पॉइंट 89 फीस दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस योजना का विस्तारीकरण करके परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1 पॉइंट 8000000 रुपए से कम आय वाले परिवारों को शामिल किया है।
जिला महेंद्रगढ़ में चिरायु योजना के तहत 275108 लाभ पात्रों के कार्ड बनाई जानी है अब केवल चिरायु योजना के तहत 72 पॉइंट 89% लोगों के कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिले के शेष बचे 74572 लाभार्थियों को कार्ड के लिए पंजीकृत किया जाएगा।
यह है पैनल के अस्पताल
नारनौल महेंद्रगढ़ जिले में 17 प्राइवेट अस्पताल इस पैनल में शामिल किए गए हैं इसमें नारनोल में रेनबो अस्पताल, सीबीएम अस्पताल, विजय अस्पताल, संवेदना अस्पताल, शांति अस्पताल, सिंगला अस्पताल, इमरान एंटी अस्पताल आदि अस्पतालों को शामिल किया गया है।