Indian Railway:इन राज्यों के यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

 
Indian Railway:इन राज्यों के यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
WhatsApp Group Join Now

यदि आप होली पर ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन तय दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेगी।

इन ट्रेन के यात्रियां को मिलेगा लाभ

01. ट्रेन 02132 जबलपुर से पुणे प्रति रविवार 27 मार्च से 26 जून तक और वापसी में 02131 पुणे से जबलपुर प्रति सोमवार 28 मार्च से 27 जून तक चलेगी।

02. इसी तरह 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस प्रति शुक्रवार 25 मार्च से 24 जून तक और वापसी में ट्रेन 02133 बांद्रा-जबलपुर 26 मार्च से 25 जून तक के, ट्रेन 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन 31 मार्च से 30 जून तक और वापसी में 01666 अगरतला से रानी कमलापति प्रति रविवार 3 अप्रैल से 3 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया है।

होली त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में भीड़-भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian railway) ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। होली सेलिब्रेट करने के लिए दूरदराज के शहरों में रहकर नौकरी और काम धंधा करने वालों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में लोगो को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।

भोपाल में आज से होली स्पेशल ट्रेन चलेगी, रानी कमलापति से रीवा तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी 14, 15 और 16 मार्च को संचालित होगी। जो कि रात 10.15 बजे पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीव के लिए रवाना होगी।

इसी कड़ी में रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है, इन ट्रेनों के चलाए जाने से यूपी और बिहार के यात्रियों को फायदा होगा जो छत्तीसगढ़ एमपी और महाराष्ट्र के इलाकों में रहते हैं।

01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन –
गाड़ी संख्या 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 और 22 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में, ट्रेन संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 और 23 मार्च को दानापुर से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। यह होली स्पेशल डाउन और अप दिशा में दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल –

ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 04.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (08796) पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल-

गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी. यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चाँपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।