Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट को लेकर आई बड़ी खबर, अब इस प्रकार के हवाई जहाज कर सकेंगे हिसार एयरपोर्ट पर लैंडिंग, जानें पूरी खबर

 
hisar airport
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharaja Agrasen International Airport) बनाना हरियाणा की सबसे और हरियाणा सरकार की  महत्वाकांक्षी परियोजना है में से एक है. इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 945 करोड रुपए का बजट रखा हुआ है. 
 

हरियाणा के हिसार में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री(Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहां है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) का विकास किया जा रहा है. इस हिसार एयरपोर्ट का निर्माणाधीन रनवे 10000 फुट का है. जो कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अनुरूप है पिछले डेढ़ वर्ष में रनवे का काम पुर्नतय कर लिया गया है. और अगली साल मार्च 2023 में यह बनकर तैयार जाएगा.

इस रेलवे के साथ-साथ टैक्सी स्टैंड और 23M चौड़ा टैक्सी वे  fire स्टेशन का निर्माण भी इंटरनेशनल मानको के हिसाब से किया जा रहा है. अत्याधुनिक तकनीकी वाली लाइट जिससे हवाई जहाज अपनी लैंडिंग आराम से कर सकती हैं. तथा लेटेस्ट टेक्निक वाला एयर कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दुनिया भर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी की लंबाई 9000 से लेकर 12000 फीट तक है परन्तु इस हवा हवाई पट्टी की लंबाई 10000 है. 

बेहतर तकनीक के हिसाब से हिसार में हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिससे अंतिम चरण के निर्माण ने के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल निर्माण अच्छी सुविधा होगी और इस एयरपोर्ट का निर्माण नेशनल एयरपोर्ट के स्टैंडर्ड के लिहाजा से किया जाना है.

दुष्यंत चौटाला ने कहां की 5 साल के बाद केंद्रीय सरकार जरूर लिखकर देगी कि हिसार एयरपोर्ट फक्सीनीघ में है. और अब इस इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की ओर बढ़ा रहे हैं. IGI एयरपोर्ट बनने के बाद फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 10 साल लग गए थे. आगरा एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिखा जाता है. लेकिन केवल एक फ्लाइट आती है. इसी तरह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 8 दिन में कुल छह फ्लाइट आती है. उपयंत्री ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का निर्माण के लिए केंद्र सरकार से हमारा समझौता हो चुका है. और यहां पर देश-विदेश की भी फ्लाइट आएंगी.