HERC Meeting: हरियाणा में HERC ने एसएसी मीटिंग में लिया फीडबैक, जानिये बिजली निगम में क्या चल रहा है खास ?

 
HERC Meeting: हरियाणा में HERC ने एसएसी मीटिंग में लिया फीडबैक, जानिये बिजली निगम में क्या चल रहा है खास ?
WhatsApp Group Join Now

HERC Meeting Panchkula: हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) की बुधवार को पंचकूला स्थित आयोग  के कांफ्रेंस रूम में राज्य सलाहकार समिति (एसएसी) की 28वीं मीटिंग संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता एचईआरसी के चेयरमैन आर. के. पचनंदा ने की है।

इस बैठक में सदस्य के तौर पर एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना, अन्य सदस्यों के तौर पर हरियाणा बिजली उत्पादन निगम (एचपीजीसीएल) के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन ,दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के प्रबंध निदेशक अमित खत्री, हरियाणा अक्षय ऊर्जा के निदेशक एस. नारायणन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक मुकुल कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के निदेशक अश्वनी रहेजा, निदेशक (वित्त) अमित दिवान, डीएचबीवीएन की सीएफओ सुशीला कुमारी सहित एसएसी के सदस्यों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया ।                        

उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के सेक्शन 87 में एसएसी के गठन और सेक्शन 88 में एसएसी के कार्यों का उल्लेख है। वर्तमान संदर्भ में बिजली से संबंधित सभी मामलों और उपभोक्ता हितों की सुरक्षा संबंधी मामलों का विचार विमर्श किया गया। एसएसी की मीटिंग में हरियाणा के बिजली निगमों ने जो वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) पिटीशन दायर की हुई थी, उन पर एचईआरसी जन सुनवाई पहले ही  आयोजित कर चुका है। 

11 जनवरी को एचपीजीसीएल और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) की जन सुनवाई  पंचकूला स्थित एचईआरसी के कोर्ट रूम में हुई थी, 12 जनवरी को यूचबीवीएन की एक जन सुनवाई  पंचकूला स्थित एचईआरसी के कोर्ट रूम में  तथा दूसरी स्काईलार्क टूरिस्ट रिसोर्ट पानीपत में, इसी तरह डीएचबीवीएन की एक पब्लिक हियरिंग 17 जनवरी को पंचकूला स्थित एचईआरसी के कोर्ट रूम में तथा दूसरी 20 जनवरी को गुरुग्राम स्थित पावरग्रिड टाउनशिप के एमपी हॉल में सम्पन्न हुई थी । 

इन जन सुनवाइयों  के बाद एचईआरसी की ओर से यह एसएसी की मीटिंग बुलाई गई थी, ताकि एचपीजीसीएल,  एचवीपीएन,  यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के एआरआर आर्डर से पहले इन एआरआर की पिटीशन पर सुझाव लिये जा सके। एसएसी की मीटिंग में सभी सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझावों को  नोट कर लिए गया।

वहीं, मीटिंग में एक सदस्य अरविंद कुमार ने एग्रो इंडस्ट्री के नए कनेक्शन को लेकर फीडर संबंधी कुछ जरूरी सुझाव दिए, इस पर एचईआरसी के चेयरमैन पचनंदा ने डीएचबीवीएन एमडी को कहा कि इनके सुझाव लिखित में लेकर उनका मूल्यांकन करते हुए  उन पर नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। 

चेयरमैन पचनन्दा  ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों को सुरक्षित रखने के लिए यथासम्भव कदम उठाए जाएं।  इस मौके पर विद्युत लोकपाल वीरेंद्र सिंह, एचईआरसी के सचिव नरेंद्र कुमार, निदेशक (टैरिफ) संजय वर्मा, संयुक्त निदेशक (वित्त) मनीष सिंघल, कंसलटेंट संजय बंसल, उप निदेशक (मीडिया) प्रदीप मलिक, उप निदेशक (वित्त) अंकिता महाजन, उप निदेशक (वितरण) डॉ रणधीर सिंह व विधि अधिकारी आलोका  शर्मा सहित बिजली निगमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।