Haryana Family ID Card: हरियाणा के लोगों के लिए परिवार पहचान पत्र बना जंजाल, जानिए पूरा मामला
हरियाणा के आम लोगो के लिए परिवार पहचान पत्र जंजाल बन गया है। लोगों को लाइन में लग-लग कर परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।
Haryana Family ID Card: हरियाणा के आम लोगो के लिए परिवार पहचान पत्र जंजाल बन गया है। लोगों को लाइन में लग-लग कर परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। वही लोगों की सालाना आय को 1 लाख 80 हजार से अधिक दिखा कर भी राशन कार्ड से नाम काटे जा रहे है। फैमिली आईडी में जिन लोगों की सालाना आय ज्यादा दिखाई गई उनको राशन मिलना बंद हो गया है।
गलतियों को ठीक करने के लिए काटने पड़ रहे चक्कर
वही लोगों को परिवार पहचान पत्र में गलतियों को ठीक करवाने के लिए सुबह सुबह लंबी लाइनों में लगना पड़ता है फिर भी उनकी किसी समस्या का हल नही निकल पाता। बाता दें कि, जिन लोगों के नाम राशन कार्ड से कट चुके है, उनके पास मैसेज आ रहे है।
दो लाख आय कमा रही दो साल की बेटी
मामला जसिया गांव का है जहां केवल दो साल की लड़की का आय परिवार पहचान पत्र में दो लाख देखने को मिला। परिवार के मुखिया का कहना है कि, हमारी सालाना आय एक लाख 80 हजार लिखी थी, जिसको बदल कर 6 लाख कर दिया गया, और दो साल की बेटी की आय दो लाख कर दी गई है। उनका कहना है कि, नगर निगम में आय ठीक करवाने आये है तो अब बहू की जन्म की तिथि ही गलत कर दी।
पेंशन के भरोसे परिवार, लेकिन आय दो लाख
खिड़वाली गांव के एक बुजुर्ग का कहना है कि, परिवार का सारा खर्च वो पेंशन के सहारे ही चलता है। इसके आलवा उनके पास कोई भी कमाने का साधन नही है। लेकिन सारकार ने फिर भी परिवार पहचान पत्र में उनकी आय को सालाना ढाई लाख लिख दी है। वही लोगों का कहना कि, भीड़ के कारण उनको परिवार पहचान पत्र ठीक करवाने के लिए कूपन तक नही मिल पा रहा है।