हरियाणा में 9 हजार युवाओं ने छोड़ी सरकारी नौकरी, ये है बड़ी वजह

 
f
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा में करीब 9 हजार युवाओं ने चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां छोड़ दी है। नौकरी छोड़ने की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे। बता दें कि इन 9 हजार युवाओं ने तृतीय श्रेणी की नौकरी ज्वाइन की है। इन युवाओं ने चतुर्थ श्रेणी में रहते हुए स्वयं को अपग्रेड किया और अपनी योग्यता और मैरिट के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं अव्वल स्थान हासिल करते हुए तृतीय श्रेणी की नौकरी प्राप्त की है।


तृतीय श्रेणी की नौकरियां ज्वाइन करने के लिए ही हरियाणा के विभिन्न विभागों व बोर्ड-निगमों में कार्यरत ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के हजारों युवाओं ने नौकरी छोड़ी है। सरकारी सेवाओं में रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखने और खुद को अपग्रेड करने का लाभ इन युवाओं को मिला है।

18 अक्टूबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी व डी के 25 हजार पदों के नतीजे घोषित किए गए थे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास अभी तक इस तरह का कोई अधिकृत डाटा नहीं है कि ग्रुप-डी के कितने कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी है, लेकिन मोटे तौर पर इसे नौ से साढ़े नौ हजार माना जा रहा है।