Haryana Assembly Election: हरियाणा में बीजेपी के 9 मौजूदा MLA का टिकट कटा, इन जगहों पर बदले उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अपने नौ मौजूदा MLA की टिकट काट दी है।
 
BJP
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। मौजूद नौ विधायकों का टिकट काटा गया है। इससे बीजेपी विधायकों को बड़ा झटका लगा है।  हरियाणा में बीजेपी के 67 उम्मीदवारों की पहली सूची में मौजूदा नौ विधायकों का टिकट कटा है। 

इन विधायकों का कटा बीजेपी से टिकट 

-सोहना विधानसभा से संजय सिंह का टिकट कटा
-पलवल विधानसभा से दीपक मंगला की कटी
-गुड़गांव विधानसभा से सुधीर सिंगला
-फरीदाबाद विधानसभा से नरेंद्र गुप्ता
-रतिया विधानसभा से लक्ष्मण नापा
-रानिया से रणजीत सिंह विधानसभा का टिकट कटा
-अटेली विधानसभा से विधायक सीताराम यादव का टिकट कटा
-विशंभर वाल्मीकि का टिकट कटा 

 दो विधायकों की सीट बदली गई

वहीं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को नलवा की जगह बरवाला तो वहीं कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को कोसली की जगह रेवाड़ी से टिकट दिया गया है। इसके अलावा राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि का टिकट कटा है। कपूर वाल्मीकि को बनाया गया उम्मीदवार

जेजेपी के भगौड़े तीन विधायक देवेंद्र बबली, रामकुमार गौतम, अनूप धानक को भी बीजेपी ने टिकट दी है।