हरियाणा में दर्दनाक हादसा, टाटा मैजिक को ट्रक ने मारी टक्कर, गोगामेड़ी जा रहे 7 लोगों की मौत
Sep 3, 2024, 07:19 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा के जींद में दर्दनाक हादसा हो गया। हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास देर रात ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही नरवाना सदर थाना पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर नरवाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। कई लोगों को PGI रेफर किया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि टाटा मैजिक सवार लोग कुरुक्षेत्र जिले के मरचड़ी गांव से राजस्थान के गोगामेड़ी धोक मारने के लिए जा रहे थे।
मृतकों में रुक्मणी (50), कामिनी (35), तेजपाल (55), सुरेश (50), परमजीत (50), मुक्ति (50) शामिल हैं। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।