Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में 5 हजार मकान होंगे सील ! जानें वजह

 
  Haryana News
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले 5 हजार लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। DLF फेज-1 से लेकर फेज-5 तक लगभग 5 हजार मकानों को सील किया जाएगा। ये आदेश पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने दिया है।

दरअसल, 2021 में दायर एक याचिका में कहा गया था कि इन मकानों में नक्शे और कब्जा प्रमाणपत्र का उल्लंघन किया गया है। न्यायमूर्ति सुरेशवर ठाकुर और विकास सूरी ने हरियाणा सरकार को 2 महीने के भीतर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

19 अप्रैल तक पेश करनी होगी रिपोर्ट

हरियाणा सरकार को 19 अप्रैल तक उच्च न्यायालय में कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करनी होगी। बताया जा रहा है कि डीएलएफ फेज-3 में कई मकान 6 से 7 मंजिल ऊंचे बन गए हैं। 

इन मकानों में व्यावसायिक गतिविधियों भी काफी हो रही हैं। लोगों का कहना है कि इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।