500 Rupees Note: 2000 के बाद 500 रुपये के नोटों पर आया बड़ा अपडेट, RBI ने कही दी बड़ी बात

 मार्च 2024 में खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर में 500 रुपये के नोटों का चलन बढ़ गया। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान  इन नोटों की संख्या में 7.8% का इजाफा हुआ और यह 14,687.5 करोड़ नोट हो गई।
 
2000 के बाद 500 रुपये के नोटों पर आया बड़ा अपडेट
WhatsApp Group Join Now

 

500 Rupees Note: मार्च 2024 में खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर में 500 रुपये के नोटों का चलन बढ़ गया। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान  इन नोटों की संख्या में 7.8% का इजाफा हुआ और यह 14,687.5 करोड़ नोट हो गई।

सर्कुलेशन में मौजूद नोटों में 500 रुपए के नोटों की संख्या सबसे ज्यादा थी, जो फाइनेंशियल ईयर 2024 तक साल-दर-साल 16.5% बढ़कर 6,017.7 करोड़ नोट हो गई. कुल मिलाकर फाइनेंशियल ईयर 24 में चलन में 500 रुपए के नोटों की संख्या में 85,432 लाख की बढ़ोतरी हुई, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर में 5,163.3 करोड़ नोट चलन में थे.

इसके बाद 10 रुपए के नोटों (10 Rs Note) का स्थान रहा. वैल्यू के टर्म की बात करें तो सर्कुलेशन में 500 रुपए के नोटों की हिस्सेदारी बढ़ी और चलन में कुल 34.77 लाख करोड़ रुपए के बैंक नोटों में से यह 86.5% पर सबसे अधिक रहा. ऐसा इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि सर्कुलेशन में 2,000 रुपए के नोटों की संख्या में तेजी से गिरावट आई.

मार्च 2024 तक 2000 के 97.7% नोट आए वापस
RBI ने मई 2023 में 2,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. उस समय इन नोटों की कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपए थी और केंद्रीय बैंक ने उन्हें या तो अन्य नोटों से बदलने या बैंक खातों में जमा करने का ऑप्शन दिया था. RBI ने कहा कि मार्च 2024 तक 97.7% नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए थे.

बढ़ी 200 रुपए के नोटों की मात्रा
अप्रैल 2022 और मार्च 2024 के बीच ज्यादातर अलग-अलग मूल्य के नोटों के सर्कुलेशन में गिरावट देखी गई, जबकि 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए के बैंक नोट खूब ज्यादा चलन में रहे. RBI की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में सर्कुलेशन में 100 रुपए के नोटों की मात्रा 1,805.84 करोड़ से बढ़कर अगले फाइनेंशियल ईयर में 2,056.5 करोड़ हो गई. जबकि, 200 रुपए के नोटों की मात्रा साल-दर-साल 23.1% बढ़कर 2022-23 में 771.08 करोड़ हो गई.