हरियाणा में बड़ा एक्शन, DSP समेत 25 पुलिसवाले सस्पेंड, जानें पूरा मामला
Mar 1, 2025, 20:05 IST

WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में परीक्षा पत्र के लीक मामले में सीएम नायब सैनी ने बड़ा एक्शन लिया है। पेपर के परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन हुआ है।
सीएम के आदेशानुसार, 5 invigilators( 4 सरकारी, एक निजी) के खिलाफ FIR के आदेश दिए है। वहीं सभी 4 सरकारी Invigilators को निलंबित किया गया, साथ ही 2 Centre Supervisor को भी किया निलंबित किया गया है।
बता दें कि अब तक 4 बाहरी लोग और 8 विधार्थियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
सबसे बड़ी कार्रवाई
जानकारी के लिए बता दें कि मामले में शुरुआती जाँच में दोषी पाए गए 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी निलंबित कर दिए गए है
यहां तक की 4 DSP, 3 SHO , 1 चौकी इंचार्ज समेत कुल 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए है। जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ङै।