हरियाणा में शुरू होने वाली है 13 यात्री ट्रेनें, जान लें क्या होगा रूट और टाइम टेबल

 
हरियाणा में शुरू होने वाली है 13 यात्री ट्रेनें, जान लें क्या होगा रूट और टाइम टेबल
WhatsApp Group Join Now

रेलवे अब बंद पड़ी ट्रेनों को वापस से चलाने की तैयारी में है। आए दिन कई रूटों पर वापस से यात्री ट्रेनों का संचालन करने की खबर सामने आ रही है। दरअसल महामारी के कारण ही कई यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया था लेकिन अब इन ट्रेनों को वापस से शुरू करने पर भी काम चल रहा है। हरियाणा के प्रमुख शहर रोहतक से अलग अलग शहरों के लिए कई ट्रेनें होकर गुजरती थी।

13 ट्रेनों को वापस शुरू करने की तैयारी

लेकिन इन्हें भी बंद कर दिया गया था। लेकिन अब रोहतक से गुजरने वाली 13 यात्री ट्रेनों को वापस से शुरू किया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि सितंबर महीने के पहले हफ्ते में ही इन ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली बठिंडा को भी इस महीने से शुरू किया जाने वाला है। आइए जानते हैं

सितंबर में शुरू होंगी रोहतक से गुजरने वाली ट्रेनें खबर आ रही है कि रोहतक से होकर जाने वाली 13 पैसेंजर ट्रेनों को अब वापस से शुरू किया जाने वाला है। इन ट्रेनों को सितंबर के पहले हफ्ते से पटरियों पर उतार दिया जाएगा। जिससे अलग अलग रूट पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है। इसमें ट्रेन नंबर 04978 भिवानी-रोहतक को 4 सितंबर, ट्रेन नंबर 04977 रोहतक भिवानी को 3 सितंबर से शुरू किया जाने वाला है।

जान लें टाइम टेबल वहीं ट्रेन नंबर 04962 भिवानी-रोहतक को 2 सितंबर, 04969 दिल्ली- भिवानी को 2 सितंबर, 04983 रोहतक-पानीपत को 2 सितंबर, 04973 रोहतक-जींद को 2 सितंबर, 04981 रोहतक-जींद 3 सितंबर, 04982 जींद-दिल्ली 1 सितंबर, 04975 रोहतक भिवानी 2 सितंबर, 04974 भिवानी-रोहतक को 2 सितंबर, 04979 रेवाड़ी-रोहतक को 3 सितंबर, 04980 रोहतक-रेवाड़ी को 2 सितंबर और 04984 पानीपत-रोहतक को 2 सितंबर से चलाया जाने वाला है।

14 अगस्त से शुरू होगी दिल्ली बठिंडा एक्सप्रेस

खबर आ रही है कि दिल्ली बठिंडा एक्सप्रेस को भी अब 14 अगस्त से शुरू किया जाने वाला है। इस ट्रेन को ट्रेन नंबर 54641 /54642 यात्री ट्रेन के स्थान पर चलाया जाएगा। दिल्ली से ये ट्रेन सुबह 8 बजे चलेगी और 9.13 पर रोहतक पहुँचेगी। वहीं वापसी में ये ट्रेन शाम 6.40 बजे