हरियाणा में मुख्यमंत्री संग 12 MLA भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, दलित समाज से बन सकते हैं 2 मंत्री

 
हरियाणा में मुख्यमंत्री संग 12 MLA भी ले सकते हैं शपथ
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कार्यवाहक सीएम सैनी ने आलाकमान से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से भी चर्चा हो चुकी है। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ 12 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

इसमें हर जातिवर्ग और क्षेत्र का ध्यान रखा जाएगा। जहां से कोई विधायक चुनकर नहीं आया वहां से चेयरमैन बनाए जा सकते हैं, मगर इसका फैसला शपथ ग्रहण समारोह के बाद किया जाएगा।

 सबसे अहम बात है कि पूर्ण बहुमत की सरकार आने पर इस बार डिप्टी सीएम का पद खाली रखा जाएगा। जरूरत के हिसाब से ही इस पद पर कोई फैसला होगा। वहीं स्पीकर पद के लिए RSS बैकग्राउंड वाले विधायक को चुना जाएगा।

इसके लिए हरविंद्र कल्याण, मूलचंद शर्मा और अनिज विज का नाम सबसे आगे है। बरवाला से चुनकर आए रणबीर गंगवा कैबिनेट मंत्री बनने के इच्छुक हैं इसलिए उनको ना तो डिप्टी स्पीकर के लिए दोबारा चुना जाएगा ना ही स्पीकर के लिए।

स्पीकर के लिए किसका नाम आगे
स्पीकर पद के लिए हरविंद्र कल्याण और मूलचंद शर्मा के साथ अनिल विज का नाम आगे है

इनमें से 12 विधायक बनेंगे मंत्री
अनिल विज, महिपाल ढांडा, कृष्णा गहलावत, सुनील सांगवान, विपुल गोयल, रामकुमार गौतम, अरविंद शर्मा, रणबीर गंगवा, आरती राव, लक्ष्मण यादव, कृष्ण बेदी, कृष्ण लाल पंवार, विनोद भयाणा, कृष्ण मिड्‌ढा में से 12 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।