Haryana News: हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में युवक पर चाकू से हमला, हमलावर मौके से फरार, जानें पूरा मामला
Sep 19, 2023, 20:35 IST

Haryana News: हरियाणा के हिसार स्थित पटेल नगर में एक प्राइवेट स्कूल में 24 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल, घायल युवक झगड़े के दौरान अपने बचाव के लिए प्राइवेट स्कूल में घुस गया, उसके पीछे-पीछे हमला करने वाले दो युवक भी आ गए और क्लास में युवक को लात-घूसों से पीटा। साथ ही चाकू से 3-4 हमले किए।
फोर्थ क्लास महिला कर्मचारी ने किया बचाव का प्रयास
इसके बाद स्कूल में मौजूद फोर्थ क्लास महिला कर्मचारी ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए।
घायल अस्पताल में भर्ती
घायल युवक का नाम देवा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।