Chopal Tv, Hisar
हरियाणा में ठंड के बाद अब गर्मी ने सताना शुरु कर दिया है। फरवरी के महीने में तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है।
लेकिन अब पिछले चार पांच दिनों की तपती धूप से राहत मिलने की संभावना है। प्रदेश में 27 और 28 फरवरी को मौसम में बदलाव होगा।
राजस्थान में एंटी साइक्लोनिक सिस्टम बनने से हवा में बार बार बदलाव हो रहा है, जिस वजह से गर्मी बढ़ गई है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 27 फरवरी तक खुश्क रहने, दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने तथा उत्तर पश्चिमी हवा चलने से रात्रि तापमन में हल्की गिरावट होने की संभावना है। परंतु पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 28 फरवरी से मौसम में बदलाव संभावित है।