Haryana New Highway: हरियाणा वासियों को मिलेगी नए हाईवे की सौगात, जमीन मालिक हो जाएंगे मालामाल
Haryana New Highway: हरियाणा वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतमाला परियोजना के जरिए तीन नए हाईवे को लेकर ऐलान कर दिया है। जैसे ही यह नेशनल हाईवे बन जाएगा तो लाखों वाहन चालकों को आसानी होगी। इसके साथ ही हाइवे के आसपास लगती जमीनों की कीमतें भी बढ़ जाएगी।
पंजाब और हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर
यह हाईवे पानीपत से डबवाली , हिसार से रेवाड़ी और अंबाला से दिल्ली हाईवे के बीच बनने जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इन तीनों ही नेशनल हाईवे के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। इसका लाभ यह होगा कि जीटी रोड पर लगाने वाले ट्रैफिक से वाहन चालकों को छुटकारा मिलेगा।
आसान होगा दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर
हरियाणा और पंजाब के जिन इलाकों से ये हाईवे गुजरेगा वहां जमीनों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी। वहीं अंबाला और दिल्ली के बीच हाईवे बनने के बाद चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच का सफर 2 घंटे कम हो जाएगा।
यहां से गुजरेगा दूसरा हाईवे
यह हाईवे यमुना के किनारे से होकर गुजरेगा। इसके अलावा पानीपत से डबवाली तक बनने वाला दूसरा हाईवे भी विभिन्न बड़े शहरों से होकर गुजरेगा, जिसमें डबवाली कलावाली, उचाना, नागुरा, शिठोन जैसे इलाके भी शामिल होने वाले हैं। नए हाईवे बनने से हरियाणा दिल्ली पंजाब और जम्मू का सफर पहले से काफी आसान होगा।