आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे 'गति शक्ति योजना' को लॉन्‍च, युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

 
pm modi 13 oct 2021
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई है। लेकिन केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द सब ठीक हो जाए। और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गति शक्ति योजना की शुरुआत कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को लाल किले की प्राचीर से इस योजना का ऐलान किया था। और आज ये 100 लाख करोड़ रुपये की योजना लॉन्च लॉन्च की जाएगी। इस योजना के जरिये देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

उम्मीद की जा रही है कि यह योजना देश के मास्टर प्लान और इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखने में बड़ी भूमिका निभाएगा। पीएम गति शक्ति योजना के जरिये स्‍थानीय निर्माताओं को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकेगा।

इस योजना में रेलवे, सड़क व राजमार्ग, पेट्रोलियम और गैस, बिजली, दूरसंचार, नौवहन, विमानन व औद्योगिक पार्क बनाने वाले विभागों समेत केंद्र सरकार के 16 विभागों को शामिल किया जाएगा। केंद्र के सभी 16 विभागों के उच्च अधिकारियों का नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप गठित किया जाएगा।

योजना की विशेषताएं

  • गति शक्ति योजना का कुल बजट 100 लाख करोड़ निर्धारित किया गया है।
  • पीएम गति शक्ति योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • यह योजना इंफ्रास्ट्रक्चर का चहुमुखी विकास सुनिश्चित करेगी।
  • लोकल निर्माता को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जाएगा।
  • योजना के तहत नए इकोनॉमिक जोन भी विकसित किए जाएंगे।
  • आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में हॉलिस्टिक अप्रोच अपनाई जाएगी।
  • एक हॉलिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव इस योजना के माध्यम से रखी जाएगी।