अब आपके बच्चों के होस्टल का खर्च उठाएगी हरियाणा सरकार, फटाफट ऐसे करें आवेदन

 
haryana shramik hostal sahayata yojna
WhatsApp Group Join Now

Professional Institute Hostel Suvidha Sahayata Yojana Haryana

हरियाणा सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य के सभी लोगों को समान विकास हो और उनका जीवन आसान बने। इसके लिए राज्य सरकार तरह तरह की योजनाओं की शुरूआत करती रहती है।

राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि श्रमिकों के साथ साथ उनके परिवार की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाए।

इसी के चलते हरियाणा सरकार ने व्यवसायिक/तकनिकी संस्थानों में होस्टल सुविधा हेतु सहायता योजना की शुरूआत की है। इस योजना का लाभ हरियाणा के श्रमिकों के बच्चों को मिल सकेगा।

व्यवसायिक/तकनिकी संस्थानों में होस्टल सुविधा हेतु सहायता योजना- Professional Institute Hostel Suvidha Sahayata Yojana Haryana

कई बार ऐसा होता है कि कामगार श्रमिक के बच्चे व्यवसायिक या फिर तकनीक संस्थाओं में शिक्षा के लिए जाते है और उन्हें वहां होस्टल में रहना पड़ता है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण श्रमिक उनके होस्टल का खर्चा नहीं उठा सकते हैं।

पैसों की तंगी के चलते कई कामगार श्रमिकों के बच्चों की पढाई अधुरी रह जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने व्यवसायिक/तकनिकी संस्थानों में होस्टल सुविधा हेतु सहायता योजना की शुरुआत की है।

क्या कहती है योजना- About Professional Institute Hostel Suvidha Sahayata Yojana Haryana

इस योजना के तहत कामगार मजदूर के बच्चों को व्यवसायिक/तकनिकी संस्थाओं में रहने के लिए जो होस्टल का खर्चा उठाना पड़ता है वह अब सरकार की और से वहन किया जाएगा।

बता दें कि, हरियाणा सरकार की और से बच्चों को होस्टल खर्च के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये तक की सहायता धनराशी प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ श्रमिक के बच्चे तभी ले पायेगे जब वे किसी मान्यता प्राप्त सरकारी कोलेज, संस्था या निजी व्यवसायिक संस्था में पढ़ाई कर रहे हो।

व्यवसायिक/तकनिकी संस्थानों में होस्टल सुविधा हेतु सहायता योजना के लिए योग्यता:- Eligibility for Professional Institute Hostel Suvidha Sahayata Yojana Haryana

  • सरकारी या फिर ऐसी निजी तकनिकी संस्था जो मान्यता प्राप्त है उनमें अध्यन करने वाले छात्र और छात्राओं को इस व्यवसायिक/तकनिकी संस्थानों में होस्टल सुविधा हेतु सहायता योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • श्रमिक के तीन बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • यदि छात्र/छात्रा कक्षा में फ़ैल हो जाते है तो उन्हें उस कक्षा में दुबारा अध्यन करने पर इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा।
  • श्रमिक के बच्चों को तहसीलदार, DEEO, BEEO, सहायक श्रम आयुक्त या फिर नायब तहसीलदार, BEO, उप्श्र्म आयुक्त की और से पंजीयन पत्र को सत्यापित करवाना होगा।
  • एक साल की कामगार श्रमिक के पास नियमित सदस्यता प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • यदि छात्र/छात्रा किसी नोकरी में कार्यरत रहकर इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो वो एसा नही कर पायेगे।
  • तकनिकी संस्था/व्यवसायिक संस्था के मुखिया प्रधान की और से जारी किया गया प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करना जरूरी है।
  • हरियाणा राज्य के जो स्थाई कामगार श्रमिक लोग है उन श्रमिकों के बच्चे ही इस योजना के सही पात्र माने जायेगे।
  • छात्र और छात्रा के माता या पिता को स्व्यघोषित घोषणा प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा।

व्यवसायिक/तकनिकी संस्थानों में होस्टल सुविधा हेतु सहायता योजना के लाभ-

Benefits of Professional Institute Hostel Suvidha Sahayata Yojana Haryana

  • इस योजना के जरिए श्रमिक के बच्चों को इन संस्थाओं में अध्यन करने और रहने के लिए होस्टल के किराए का भुगतान हरियाणा सरकार की और से किया जाएगा।
  • सरकार की तरफ से छात्र और छात्राओं को 20 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक की राशि होस्टल किराए के लिए दी जाती है।
  • छात्र और छात्रा इस योजना का लाभ अगले तीन वर्ष में कभी भी उठा सकते है।
  • श्रमिक की मृत्युपरांत भी योजना का लाभ लिया जा सकता है।
  • योजना का लाभ ऑनलाइन भी लिया जा सकता है और ऑफलाइन फॉर्म भरकर भी लिया जा सकता है।

योजना के लिए आवेदन से जुड़े जरूरी दस्तावेज- Documents required for Professional Institute Hostel Suvidha Sahayata Yojana Haryana

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • श्रमिक के बच्चों के आधार कार्ड
  • संस्था के मुखिया की और से जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • श्रमिक का लेबर कार्ड
  • आवेदन फॉर्म को सम्बन्धित बताये गये अधिकारियों की और से सत्यापित करवाना होगा

योजना के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया-  Registration process for Professional Institute Hostel Suvidha Sahayata Yojana Haryana

  • सबसे पहले आपको श्रम विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहा आपके सामने हरयाणा लेबर कार्ड अधिकारिक वेबसाइट का होम ऑपन होगा।
  • यहा सबसे पहले E-Service पर क्लिक करे जिसके बाद आपको Hry Labour Welfare Board पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको जानकारी पढ़ लेनी है जिसके बाद बॉक्स में टिक कर Submit पर क्लीक कर देना है
  • यहा सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आयगा जिसमे आपको आधार नंबर दर्ज कर वेरीफाई करना है
  • इसके बाद आपको अन्य जानकारी दर्ज करके Id Password बनाना है जिसके बाद आपको लॉग इन करना है और सर्च करना है Labour इसके बाद नया पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको लेबर कार्ड पंजीयन व लेबर कार्ड योजना के लिंक मिलेंगे आपको लेबर कार्ड स्कीम पर क्लिक कर करना है
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म ऑपन हो जायगा जिसमे आपको जानकारी व दस्तावेज अपलोड करने है
  • इसके बाद आपक आवेदन वेरीफाई के लिए अधिकारी के पास ऑनलाइन जायगा और वेरीफाई होने के बाद आपको योजना का लाभ मिल जायगा