Post Office Sukanya Samridhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना में है अकाउंट तो ऐसे ऑनलाइन जमा करें पैसे, बहुत आसान है तरीका

 
Post Office Sukanya Samridhi Yojana
WhatsApp Group Join Now

Post Office Sukanya Samridhi Yojana : साल 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहद लोकप्रिय बच्चियों के भविष्य की बचत योजना है। इस योजना के तहत माता-पिता अपने बेटी के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) का खाता खुलवा सकते हैं।  SSY के तरत बच्चियों का खाता खुलवाने के लिए उनकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) of the Post Office launched by the Government of India in the year 2015 is a very popular girl child's future savings scheme. Under this scheme, parents can open Sukanya Samriddhi Yojana account to make their daughter's future secure. To open an account of girl child under SSY, their age should be less than 10 years.

इस योजना में निवेश करने से माता-पिता अपनी बच्ची की पढ़ाई से लेकर उसकी शादी की चिंता से मुक्त हो सकते है। इस योजना के तरह जमा की गई राशि पर सरकार 7.6% की रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate of Interest) देती है। इस योजना के पैसे को आप बच्ची के 21 साल के होने पर निकाल सकते है। इस चलाने के लिए कम से 15 साल की अवधि चाहिए।

Account Opens in Rs.250

आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) का खाता 250 रुपये की राशि से खुलवाया जा सकता है। इसमें 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की राशि हर महीने जमा की जा सकती है। इसके साथ ही बच्ची के 18 साल पूरे हो जाने के बाद उसकी पढ़ाई के लिए आप कुल राशि का 50 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं। इसके साथ ही बच्ची के 21 साल होने के बाद आप पूरी राशि ब्याज सहित नकाल सकते हैं।

How to Deposit Money Online?

अगर आपने पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account) खुलवाया है तो आप घर बैठे हर महीने इसमें पैसा जम कर सकते हैं। अकाउंट में पैसा जमा करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक खाते से IPPB खाते में पैसे जोड़ें। इसके बाद DOP Products पर जाएं, जहां आपको सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) दिखाई देगा और आप उसका चयन कर लें। अपना SSY अकाउंट नंबर और फिर DOP कस्टमर आईडी लिखें। इसके बाद सामान्य पेमेंट प्रोसेस की तरह किस्त की अवधि और राशि चुनें। इसके बाद प्रोसेस पूरा कर दें, जिससे आपके खाते में पैसे चले जाएंगे।

बता दें कि IPPB पोस्ट ऑफिस का मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के बाद अपने सेविंग अकाउंट को इससे लिंक करना होगा।

How to Check Balance?

सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account) में बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं। ऑफलाइन तरीका और ऑनलाइन तरीका। अगर आपने पोस्ट ऑफिस के जरिए अकाउंट खोला है तो आपको ऑफलाइन माध्यम से बैलेंस चेक करना होगा। इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस जाने के बाद अपनी पासबुक अपडेट करवानी होगी, जिससे आपको बैलेंस के बारे में पता रहेगा। वहीं, ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप नेट बैंकिंग के जरिए इसका पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको नेटबैंकिंग में लॉगइन करना है, जहां आप इस अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account) का बैलेंस देख सकते हैं।

What is this Scheme?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) में आप कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी 21 साल है लेकिन इसमें अभिभावक को 14 साल ही निवेश करना होता है। इस योजना में आपकी ओर से जितना निवेश होगा, मैच्योरिटी पर तीन गुना मुनाफा मिलेगा। इस खाते को लड़की 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) अकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है।