PM Kisan : क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा PM Kisan की 17वीं किस्त का लाभ? जानिए नियम

सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इनमें से एक है।
 
क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा PM Kisan की 17वीं किस्त का लाभ? जानिए नियम
WhatsApp Group Join Now

PM Kisan : सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इनमें से एक है। सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दे रही है। किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है। अब उन्हें 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

वहीं कई किसान ऐसे भी हैं, जो इस बारे में जानना चाहते हैं कि क्या एक परिवार में किसान पति और पत्नी दोनों लोग एकसाथ स्कीम में आवेदन करके 17वीं किस्त का लाभ ले सकते हैं? अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं, तो आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में किसान पति और पत्नी दोनों एकसाथ नहीं ले सकते हैं। इस स्कीम का लाभ एक परिवार में केवल एक सदस्य को ही दिया जाता है। योजना का लाभ परिवार में उस सदस्य को दिया जाता है, जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड है। 

अगर एक परिवार में किसान पति और पत्नी दोनों एक साथ स्कीम में आवेदन करते हैं, तो उस व्यक्ति के आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड नहीं है। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, तो आपको इस जानकारी के बारे में पता होना जरूरी है। 

कब आ सकती है 17वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार लोकसभा चुनावों के परिणाम जारी होने के बाद जून या जुलाई महीने में 17वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

देश में कई लोग पीएम किसान सम्मान निधि योजना का गलत ढंग से लाभ ले रहे हैं। इस कारण सरकार ने योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने अब तक इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराया है, तो स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको जल्द से जल्द इन दोनों जरूरी कार्यों को पूरा करा लेना चाहिए।