किसानों के खाते में सरकार डालेगी 2000 रुपये, फटाफट यहां करें रजिस्ट्रेशन

 
PM Kisan Samman Nidhi Yojna
WhatsApp Group Join Now

PM Kisan Samman Nidhi Yojna

भारत सरकार ने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य स्थापित किया है। इसके लिए चाहे कोई नई योजना की शुरूआत करना हो या किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना हो, अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार किसानों की हर संभव सहायता कर रही है।

इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई। योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना- PM Kisan Samman Nidhi Yojna

किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसान नागरिकों का नाम लिस्ट में शामिल होगा उन्हें सरकार द्वारा 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता 3 किश्तों में प्रदान की जाएगी।

सरकार द्वारा किसान भाइयों को अब तक 9 किस्ते उनके खाते में भेजी जा चुकी है। जिसमे 2000-2000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर कर दी गयी है। सरकार द्वारा 9 वी किश्त किसानों को प्रदान करने के लिए 19500 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके है।  

दसवीं किश्त को लेकर खुशखबरी-

यदि आप किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है।

वहीं, बीते वर्ष की बात करें तो सरकार ने 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था।

किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य-Obejective of PM Kisan Samman Nidhi Yojna

किसान सम्मान निधि योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य केवल किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना ही नहीं बल्कि उनकी आय में वृद्धि करना भी है।

सरकार का मानना है कि इस योजना की मदद से किसान आत्मनिर्भर और मजबूत बनेंगे।

किसान सम्मान निधि योजना की विषेशताएं- Features of PM Kisan Samman Nidhi Yojna

  • योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों का डाटा तैयार किया जायेगा।
  • राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों से एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरा जायेगा।
  • योजना के माध्यम से किसानो को 6000 रुपये की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।
  • किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता 3 किश्तों में प्रदान में प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना देश के छोटे व सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
  • आवेदक किसान को लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इधर उधर जाने की आवश्यता नहीं होगी वह आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर लिस्ट देख सकते है।
  • ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की लिस्ट में जिन लाभार्थियों के नाम होंगे उन्हें 5 साल तक आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • किसान सम्मान निधि योजना के जरिये देश के किसान खेती में और अधिक रूचि दिखा सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आवेदन प्रक्रिया- Registration process of PM Kisan Samman Nidhi Yojna

  • सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद Farmers Corner पर जाए।
  • यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • सके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
  • इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
  • साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।