PM Kisan : जिन किसानों को नहीं मिली 2000 रुपये की किश्त, वो जल्दी से करें ये काम, तुरंत ट्रांसफर होंगे पैसे

 
PM Kisan
WhatsApp Group Join Now

PM Kisan : नए साल (New Year 2022) के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों की 10वीं किस्त जारी की थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। ऐसे में कुछ किसानों के खाते में अभी भी किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं।वो इस बात को लेकर परेशान है कि उनके खाते में किस्त क्यों नहीं आई है। अगर आपके अकाउंट में भी किस्त का पैसा नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Prime Minister Narendra Modi (PM Narendra Modi) released the 10th installment of farmers on the first day of the new year 2022. Under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kisan Samman Nidhi), Rs 2000 has been transferred to the account of farmers. In such a situation, the installment money has still not reached the account of some farmers. They are worried about why the installment has not arrived in their account. If the installment money has not arrived in your account, then there is no need to worry.

Here are the Benefits of the Scheme

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें। लेकिन फिर भी लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में पैसा नहीं आया है। अगर आपके खाते में रकम नहीं पहुंची तो आप दिए गए नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं और कारण भी जान सकते हैं और कुछ गलत होने पर सुधार भी सकते हैं, ताकि समय रहते आपको किश्त मिल सके।

Money Will Come Soon

आपको बता दें, किस्त जारी होने के बाद भी कई किसान ऐसे हैं। जिनके खाते में अभी तक 10वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। ऐसे में जब किसान अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं, तो उन्हें स्टेटस पर ‘कमिंग सून’ (Cooming Soon) लिखा दिखाई दे रहा है। इसका मतलब आपके अकाउंट में जल्द ही पैसा आएगा। 

Money Transferred to 10 Crore Farmers

मोदी सरकार ने देश भर के 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20,900 रुपये से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया तो आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं।

Registered Farmers Can Complain on These Numbers

कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है। पिछली बार पैसा आया लेकिन इस बार नहीं आया, तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान (PM Kisan Samman Nidhi) के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

Contact the Ministry Like This

PM Kisan टोल फ्री नंबर: 18001155266

PM Kisan हेल्पलाइन नंबर:155261

PM Kisan लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

PM Kisan की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

PM Kisan की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in