अब घर बैठे आसानी से आधार कार्ड में कर सकते हैं बड़े बदलाव, UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी

 
aadhaar card 12 oct 2021
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

पैन कार्ड और आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज बन चुके हैं, आधार कार्ड के जरिए सरकार लोगों की आर्थिक मदद करने में बड़ी सहायता करती है। अगर आप अपना आधार कार्ड खो देते हैं या इसको नुकसान पहुंचता हैं आप कई चीजों से वंछित रह जाते हैं।

लेकिन अब आधार कार्ड में हुई कोई भी गलती आप चुटकियों में सुधार सकते हैं। UIDAI का कहना है कि आप ऑनलाइन मोबाइल फोन के माध्यम से भी आधार में दर्ज अपना नाम और जन्म की तारीख बदल सकते हैं।

  • UIDAI की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि सबसे पहले तो आपको httpsssup.uidai.gov.inssup पर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद Name, Date of Birth, Gender, Address and Language Online के नीचे proceed to update aadhaar लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें और कैप्चा कोड को भरें।
  • फिर रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी दर्ज करें और क्लिक करें Update Demographics Data का लिंक दिख जाएगा।
  • इसको क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें नाम, पता, जन्म की तारीख, जेंडर बदलने का ऑप्शन नजर आएगा।
  • आपको जिसमें बदलाव करना है उस ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर proceed बटन पर क्लिक करें।

UIDAI की वेबसाइट के अनुसार, नाम में आप अपने जीवन में सिर्फ दो बार बदलाव कर सकते हैं वहीं, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ में सिर्फ एक बार ही बदलाव संभव है। इसके बाद आपको जो भी सर्विस लेनी है, आप उसे सेलेक्ट कर लें।

उसके मुताबिक जो जरूरी कागजात आपसे मांगे जाते हैं, वो स्कैन करके अपलोड कर दें। इसके लिए आपको एक मामूली सी सर्विस फीस भी चुकानी होगी, जिसका भुगतान आप इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं।

बिना वैलिड दस्तावेज दिये आप इसमें बदलाव नहीं कर सकेंगे। जैसे ही सारी जानकारी भर लिये जाएंगे और आप उसे जमा कर देंगे कुछ दिन बाद ये बदलाव आपके आधार में नजर आने लगेगा।