55 हजार से ज्यादा किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा, जानिए क्या है बड़ी वजह?

 
pm kisan 9 oct 2021
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को तगड़ा झटका लगने जा रहा है। क्योंकि अब 55,243 किसानों को इस योजना का कोई पैसा नहीं मिलेगा। इसकी वजह है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सामने आई बड़ी गड़बड़ी।

इस योजना में बहुत से ऐसे लोगों ने आवेदन किया हुआ है जो अपात्र है। अब सरकार इन किसानों से रिकवरी करेगी। यूपी के बरेली में ही 55,243 अपात्र किसान जांच में पकड़े गए हैं। सभी अपात्र किसानों के पास सरकारी नौकरी और कारोबार था लेकिन फिर भी पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे थे।

सितंबर महीने में जिला स्तर पर जांच कराई गई जिसमें यह फर्जीवाड़ा सामने आया। इस मामले में जिला कृषि विभाग की ओर से अपात्रों को रिकवरी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। रिकवरी के बाद इस पैसे को भारत सरकार के कोष में जमा कराया जाएगा।

बता दें कि तीन महीने पहले प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के संबंध में फर्जीवाड़ा की शिकायतें केंद्र सरकार के पास पहुंची थीं। जिनको पास सरकारी नौकरी या बिजनेस था वो भी इसका लाभ उठा रह थे।

बरेली में 2,34,010 आयकर दाता, 32,393 मृतक, 3,86,250 गलत खाता पकड़े गए। 57,987 अपात्र और 68,540 अवैध आधार कार्ड मिले। प्रदेश में 7,79,180 अपात्रों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा था। बरेली जिले में 16707, बदायूं में 15743, पीलीभीत में 12817 व शाहजहांपुर में 9,976 लोग सम्मान निधि के अपात्र चुने गए हैं।

इससे पहले यूपी के मैनपुरी जिले में सरकार ने 9219 अपात्र किसानों को नोटिस जारी कर पीएम किसान का पैसा जमा कराने के आदेश दिया है। इन मामलों में ज्यादातर फर्जीवाड़े में पति-पत्नी से लेकर मृतक किसान, गलत खाते में धनराशि फंड ट्रांसफर, गलत आधार, टैक्स देने वाले किसान, पेंशनधारक जैसे मामले शामिल है।