Lic Scheme: Lic की स्कीम में करें 299 रुपए निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें पूरी स्कीम

 
Lic की स्कीम में करें 299 रुपए निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें पूरी स्कीम
WhatsApp Group Join Now
 

Lic Scheme: एलआईसी की गिनती देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में होती है। इसके जरिए कई प्लान ऑफर किए जाते हैं. ये योजनाएं लोगों को बीमा के साथ-साथ निवेश का मौका भी देती हैं। ऐसा ही एक प्लान एलआईसी ने पेश किया है. जिसका नाम एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी प्लान है।

एलआईसी की इस योजना में निवेश करने पर निवेशकों को किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना पड़ता है। साथ ही रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है. अगर आप इसमें सही तरीके से निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको बड़ी रकम मिलती है।

जानिए क्या है एलआईसी जीवन लाभ

आपको बता दें कि एलआईसी जीवन लाभ एक नॉन-लिंक्ड बीमा योजना है। इसमें बीमाधारक को जीवन कवरेज के साथ बचत का भी मौका मिलता है। इस योजना का फायदा यह है कि यह मैच्योरिटी पर बड़ी रकम देती है। वहीं अगर बीमा अवधि पूरी होने से पहले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को बीमा राशि दी जाती है।

परिपक्वता और मृत्यु लाभ

एलआईसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर पॉलिसीधारक की मृत्यु पर मृत्यु लाभ दिया जाता है। यह बीमा राशि या सालाना भुगतान किए गए प्रीमियम का 7 गुना है। वहीं पॉलिसी धारक की मृत्यु की स्थिति में पॉलिसी धारक के परिवार को 105 प्रतिशत रिटर्न दिया जाता है। जिसमें प्राप्त बोनस और बाह्य बोनस भी जोड़ा जाता है।

इस पॉलिसी पर मैच्योरिटी लाभ मिलता है. वहीं, पॉलिसीधारक को परिपक्वता पर बीमा राशि के साथ-साथ एक अंतराल पर मिलने वाले बोनस और अंतिम बोनस का भी लाभ दिया जाता है।

मैच्योरिटी पर 60 लाख कैसे पाएं?

अगर कोई व्यक्ति 25 साल का है और 25 साल के लिए एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी खरीदता है तो अब उसे रोजाना 296 रुपये यानी मासिक 8893 रुपये यानी सालाना 1,04,497 रुपये जमा करने होंगे।

इसके बाद मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारकों को करीब 60 लाख रुपये की रकम मिलेगी. अंतिम बोनस और अंतिम बोनस भी शामिल किया जाएगा।