हरियाणा में 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं के बनेंगे नये वोट, जानिये क्या है प्रक्रिया ?

 
january 1st the youth who have completed 18 years of age got their name registered in the voter list
WhatsApp Group Join Now

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनते हुए नागरिक सशक्त मतदाता की भूमिका अदा करते हैं। ऐसे में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवा निर्धारित फार्म भरकर संबंधित बीएलओज के पास जमा करवाएं।

डीसी ने बताया कि कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान विगत 1 नवंबर से शुरू किया जा चुका है। इस अभियान के अंतर्गत 30 नवंबर तक दावें व आपतियां प्राप्त की जा रही हैं।

सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 27 व 28 नवंबर को मतदाताओं से दावे तथा आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

जिस भी युवा की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है वह अपना वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर आवश्यक दस्तावेज लगाकर दे सकता है। जिनका वोट हटाया जाना है उसके लिए फार्म नंबर 7 भरकर देना होगा। इसके अलावा शुद्धि के लिए फार्म नंबर 8 भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा करवा सकता है।

उन्होंने बताया कि किसी कारणवश पात्र पुरुष अथवा महिला पहले अपने वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं वे भी फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर बीएलओ के पास जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता डब्लूडब्लूडब्लू.एनवीएसपी.इन पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

वोटर आईडी क्या है 

वोटर आईडी कार्ड एक आइडेंटिटी कार्ड होता जो इंडियन सिटिज़न यानी हर भारतीय नागरिक को Election commission of India इश्यू कर के देती है।

भारतिया नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड एक आइडेंटिटी प्रूफ या फिर अड्रेस प्रूफ के तौर पर काम आती है। ये कार्ड सिर्फ़ वोट देने के ही काम नही आती, बहुत सारी सरकारी योजनाए भी होती हैं जहाँ इस की ज़रूरत पड़ती है।

जब किसी भी सिटिज़न की उम्र 18 साल की हो जाए तो वो वोटर आईडी कार्ड अप्लाइ कर सकते हैं। Election commission of India के अनुसार हर वो सिटिज़न जो वोट करने के लिए एलिजिबल है उसे वो वोटर आईडी कार्ड बना कर देती है। हर 5 साल मे इंडिया मे Election होता है।

वोटर आईडी कार्ड कैसे बनायें ?

आज के समय में वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान हो गयी है, अब आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आपको भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो निचे दिये प्रोसेस को फालो करें।

  • सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India ) की Official website https://eci.gov.in/ या http://www.nvsp.in/ पर जाना होगा।
  • जैसे ही यह वेबसाइट आपके सामने खुलेगा तो आपको इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
  • इस पेज पर आपको Register Now To Vote का आप्सन दिखाई देग, इसे आपको किल्क करना है।
  • इसके बाद आपको create account का आपशन दिखेगा, जिसे आपको अपना Email या Mobile Number डालकर create करना होगा।
  • दोस्तो अगर आप New Candidate हैं और एक New Voter Id Card बनवाना चाहते हैं तो पहले खंड और भरें फॉर्म -6 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने New Voter Id Application Form खुल जायेगा।
  • इस फोर्म में पुछे के सभी डिटेल्स को आपको ध्यानपुर्वक सही-सही भरना होगा।
  • सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपसे आपके डाक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए कहा जायेगा।
  • वहा दिए गये निर्देश के अनुसार आपको सभी डाक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद वहा दिये गये Captcha Code को देखकर सही से भरना होगा।
  • अब आपके फोर्म का सारा काम समाप्त हो गया है अब आपको Submit Button दिखाई दे रहा होगा, उसे आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपका वोटर आईडी फोर्म भरा जा चुका है।
  • यहा आपको रेफरेंस नंबर और आईडी नंबर दे दिया जायेगा । जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
  • इसी रेफरेंस नम्बर की मदद से आप अपने  Voter ID Card Status Track कर सकते हैं या देख सकते हैं।