Haryana Solar Pump Subsidy Scheme 2022- सौलर पंप लगाने के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, हजारों किसानों को होगा फायदा

 
solar-water-pump-500x500
WhatsApp Group Join Now

 

Haryana Solar Pump Subsidy Scheme 2022- हरियाणा में 50 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य, 75 फीसदी मिलेगी सब्सिडी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप हरियाणा पिछले पांच वर्षों से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज से 7 वर्ष पहले तक इस क्षेत्र में न के बराबर कार्य हुआ था। वर्ष 2014 तक केवल 492 सोलर पम्प कनेक्शन दिये गए थे। वर्तमान सरकार सरकार ने लगभग 25,000 सोलर पंप कनेक्शन दिए हैं और 13,800 कनेक्शन देने का कार्य प्रगति पर है। राज्य सरकार ने 50 हजार सोलर पम्प सेट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

उन्होंने कहा कि इन पम्पों पर किसानों को केवल 25 प्रतिशत ही खर्च करना होता है और 75 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 50 हॉर्स पावर से कम बिजली के टयूबवैल, जो खेती के लिए उपयोग में लिए जा रहे हैं, उन्हें सौर ऊर्जा में बदला जा रहा। उन्होंने कहा कि है ये कनेक्शन भी केवल उन्हें दिए जा रहे हैं, जो सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को खुली सिंचाई की बजाय सूक्ष्म सिंचाई, टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई या सामुदायिक तालाबों से सिंचाई की परियोजना अपनाने के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद हरियाणा देश का दूसरा राज्य है जिसने सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कृषि योग्य लगभग 80 लाख एकड़ भूमि है। इसमें से 75 प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई हो पाती है। शेष भूमि पर सिंचाई के लिए वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता है। कृषि क्षेत्र में हर वर्ष किसानों को लगभग 6500 करोड़ रुपए की सबसिडी दी जाती है। सौर ऊर्जा को अपनाने से सबसिडी का भार भी कम होगा और पानी की बचत होगी। इससे किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी।

Haryana Solar Water Pumping Scheme Apply Online – Saralharyana solar Water Pump

Haryana State government’s plan to provide 75 percent subsidy on surface (monoblock) and submersible solar pumps of 3 hp to 10 hp capacity for irrigation to the farmers of the state. In this phase, applications are invited for installation of 3293 solar pumps on first come first serve basis to apply online.

Required documents and eligibility to apply online
Family ID
Farmers who do not have electricity pump connection.
Jamabandi / Fard of agricultural land.
Micro irrigation system such as seepage, sprinkler irrigation or underground pipeline should be installed in the field or will be installed before installing the pump (certificate / affidavit)
Farmers, Gaushala, water community / Common group based irrigation can apply.

Haryana Solar Water Pumping Scheme Apply Online – Saralharyana solar Water Pump,Haryana Solar Water Pumping Scheme Apply Online, Haryana Solar Pumping Scheme 2021, Haryana Solar Water Pumping Scheme