Haryana Family ID New Update: हरियाणा फैमिली आईडी में आया ये नया अपडेट, आज ही करा लें चेंज, मिलेगा सरकार की योजनाओं का फायदा

हरियाणा में फैमिली आईडी (Family ID) से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है।
 
हरियाणा फैमिली आईडी में आया ये नया अपडेट, आज ही करा लें चेंज, मिलेगा सरकार की योजनाओं का फायदा
WhatsApp Group Join Now

Haryana Family ID New Update: हरियाणा में फैमिली आईडी (Family ID) से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की मानें, तो अब फैमिली आईडी में ''Occupation'' में सीनियर सिटीजन ओल्ड एज पेंशनर का विकल्प भी जोड़ दिया गया है। इससे लाखों परिवारों को फायदा मिलेगा। 

जानकारी के मुताबिक,  अगर आपकी फैमिली आई में आपके माता पिता आपके साथ जुड़े हुए हैं और उनकी ओल्ड एज यानी बुढ़ापा पैशन बनी हुई है तो आप अपनी फैमिली आईडी में अपने माता पिता का Occupation Senior Citizen Old Age Pensioner करवा सकते हैं।


 ऐसा करने से भविष्य में आपकी फैमिली आईडी में आपकी आय ज्यादा नहीं दिखाई जाएगी और आप हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।