अब सभी वर्गों के छात्रों को 10वीं के बाद स्कॉलर्शिप देगी हरियाणा सरकार, यहां करना होगा आवेदन

 
Dr. Bhimrao Ambedkar Medhavi Chatra Sanshodan Yojna
WhatsApp Group Join Now

Dr. Bhimrao Ambedkar Medhavi Chatra Sanshodan Yojna

आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि संसाधनों व पैसों की कमी के चलते कई हौनहार बच्चों को अपनी पढ़ाई बीच में ही रोकनी पड़ती है।

ऐसे में हरियाणा सरकार ने सभी जरूरतमंद बच्चों को दसवीं कक्षा के बाद आगे पढ़ाई करने और अन्य सहायता के लिए पिछड़े वर्ग एवं कल्याण विभाग की ओर से डॉ. बीआर आंबेडकर मेधावी छात्र योजना शुरू की हुई है।

वहीं, अब अन्य वर्ग के छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने इस योजना में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद अब इस योजना के तहत सभी वर्गों के छात्रों को सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना- Haryana Bhimrao Ambedkar Medhavi Chatra Sanshodan Yojna

डा. अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्र योजना का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, टपरीवास, घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु एवं पिछड़े वर्ग के साथ साथ अन्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में बनाए रखना है।

राज्य सरकार का मकसद इन बच्चों को सक्षम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं मैट्रिक से स्नातकोतर कक्षाओं में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

योजना के तहत मिलने वाली राशि- Scholarship amount under the Scheme

  • दसवीं कक्षा में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग ए के छात्रों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 60 फीसद और शहरी क्षेत्र में 70 फीसद लाने पर सरकार द्वारा 8000 रूपये दिए जाएंगे।
  • पिछड़ा वर्ग बी व अन्य सभी वर्ग के छात्रों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 75 फीसद व शहरी क्षेत्र में 80 फीसद अंक प्राप्त करने पर 8000 रूपये देगी सरकार।
  • 11वीं व सभी डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर सरकार द्वारा 8000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • 12वीं कक्षा में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 70 फीसद व शहरी क्षेत्र में 75 फीसद अंक प्राप्त करने पर 8000 रुपये दिए जाएंगे।
  • इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिज के लिए 9000 रुपये, चिकित्सा अलाइड कोर्सेज के लिए 10 हजार
  • स्नातक कक्षाओं में केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 60 फीसद व शहरी क्षेत्र में 65 फीसद अंक प्राप्त करने पर और स्नातकोत्तर का प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए 9000 रुपये मिलेंगे।
  • वहीं, अनुसूचित जाति के छात्रों को इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यवसायिक कोर्सेज के लिए 11 हजार रुपये, चिकित्सा अलाइड कोर्सेज के लिए 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना की पात्रता की शर्तें- Terms of the Scheme

  • आवेदन करने वाला छात्र हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए जरूरी दस्तावेज- Documents Required

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक विवरण
  • पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • सीएपी प्रवेश आवंटन पत्र
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फीस रसीद
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र

योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया- Registration process

  • सबसे पहले आपको हरियाणा अटल सेवा केंद्र में जाकर छात्रवृति के लिये आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को ऑफ के साथ अटैच कर के उसी कार्यालय में जमा कर दें जहां से अपने फॉर्म प्राप्त किया है।
  • इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए आप हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वबसिट पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।