घर में लक्ष्मी लेकर आएगी बेटी, जन्म पर सरकार दे रही 21 हजार रूपये, यहां करना होगा आवेदन

 
Haryana aapki beti hmari beti yojna
WhatsApp Group Join Now

Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojna

हमारे समाज में आज भी कुछ लोग लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच रखते हैं। आज भी भ्रूण हत्या जैसी अपराधिक घटनाएं हमारे समाज में घट रही हैं।

इन्हीं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शरूआत की। इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार प्रदेश में बेटी के जन्म पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

क्या है हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना- What is Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojna

हरियाणा सरकार द्वारा बेटियों के जन्म और उनकी शिक्षा को लेकर समय-समय पर कई योजनाओं का आरंभ किया जाता है। इसी क्रमा में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरूआत की गई। इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी।

इस योजना के अंतर्गत हरियाणा कि उन सभी बेटियों को जो 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी है उन्हें 21000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता उन्हें 18 साल की आयु पूरी होने पर प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा यदि परिवार में कोई दूसरी बेटी भी जन्म लेती है तो उसे 5 साल तक ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का उद्देश्य- Objective of Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojna

वर्तमान स्थिति में लड़कियों की संख्या हरियाणा में लड़कों से काफी कम है। हरियाणा सरकार इस योजना के माध्यम से इस अनुपात को कम करने का प्रयास कर रही है।

इस योजना के माध्यम से लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच में भी बदलाव आएगा। वह सभी लोग जो लड़कियों को बोझ समझकर गर्भ में ही हत्या करते थे। उनकी सोच में बदलाव होगा।

सरकार द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता को लड़कियों की पढ़ाई पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के मुख्य तथ्य- Facts of Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojna

  • योजना को बेटियों को सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है।
  • इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है।
  • यह योजना लिंगानुपात में सुधार एवं लड़कियों को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करेगी।
  • सभी अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों की बेटियां इस योजना पर लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • इस योजना का लाभ बालिका तभी उठा सकेगी जब वह अविवाहित होगी।

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लाभ- Benefits of Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojna

  • योजना के अंतर्गत परिवार की पहली बेटी को 18 वर्ष पूरे होने पर ₹21000 की राशि मुहैया कराई जाएगी।
  • परिवार की दूसरी बेटी को 5 साल तक हर वर्ष ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ 22 जनवरी 2015 को या फिर उसके बाद जन्मी बेटियां उठा सकती हैं।
  • इस योजना की राशि बेटी के 18 वर्ष होने तक भारतीय जीवन बीमा में जमा कर दी जाएगी।
  • योजना के माध्यम से लोगों की लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच में बदलाव आएगा।
  • भ्रूण हत्या में भी कमी आएगी।
  • लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या में भी बराबरी आएगी।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2021  की पात्रता- Terms of Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojna

  • योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी के माता-पिता को हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता की पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद होना चाहिए।
  • बेटी अनुसूचित जाति, जनजाति या फिर बीपीएल श्रेणी की होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता को गर्भवती होने पर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी में पंजीकरण करवाना होगा।

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज- Documents of Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojna

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की आवेदन प्रक्रिया- Registration Process of Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojna

  • सर्वप्रथम आपको वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको स्कीम्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको स्कीम्स फॉर चिल्ड्रन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ABHB के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको क्लिक हेयर फॉर फर्दर डिटेल्स  के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालना होगा।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करना होगा।