केंद्र सरकार की इस खास योजना से किसानों को मिलेगा जबरदस्त फायदा, कुछ ही दिनों में बन जाएंगे मालामाल

देश के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है, इन योजनाओं के तहत किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलती है।
 
केंद्र सरकार की इस खास योजना से किसानों को मिलेगा जबरदस्त फायदा, कुछ ही दिनों में बन जाएंगे मालामाल
WhatsApp Group Join Now

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana: देश के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है, इन योजनाओं के तहत किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलती है। ऐसे ही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से किसानों को फायदा मिल रहा है। 

 

इस योजना के तहत किसानों 40 से 60 फीसदी वित्तीय सहायता मिल रही है। जिससे यमुनानगर में किसानों को मछली पालन से अच्छी कमाई भी हो रही है। तो आइए जानते हैं कि इस योजना के तहत किसानों को क्या-क्या लाभ मिल रहे हैं और किस तरह से योजना का लाभ मिल सकता है।

इस पर अधिक जानकारी देते हुए डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिले में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी का ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। 

 

इस योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। आवेदनकर्ता निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लाक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें और मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।