- Home
- /
- सरकारी योजनाएं
- /
- EPFO News : अगर बचना...
EPFO News : अगर बचना चाहते है 7 लाख रूपये के नुकसान से तो जल्द निपटाए अपने PF अकाउंट से जुड़ा ये काम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों को कई लाभ देता है। इसमें बीमा से लेकर, पेंशन स्कीम और अन्य कई योजनाएं भी शामिल हैं। पीएफ खाते के तहत कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने एक निश्चित राशि की कटौती की जाती है ताकि जरूरत पड़ने पर ईपीएफ सदस्य इसका लाभ उठा सकें।
वहीं अगर आपने पीएफ खाते के तहत ई-नॉमिनेशन नहीं कराया है तो आपको कई नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल में नौकरीपेशा लोगों को 7 लाख रुपए का लाभ दिया जाता है और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता है। आप ई-नॉमिनेशन पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
कैसे कराएं ई नॉमिनेशन
नॉमिनी जोड़ने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद सर्विस Services ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर 'For Employees' क्लिक करना पड़ेगा।
अब मेंबर UAN ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें, जिसके बाद यूएएन नंबर डालकर पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
इसके बाद मैनेज टैब में जाकर ई नॉमिनेशन को सलेक्ट करें और अपने परिवार के सदस्य नाम डालें।
आप एक से ज्यादा नॉमिनी ऐड कर सकते हैं और नॉमिनी का डिटेल्स डालने के बाद उसे सेव कर दें।
किन चीजों की जरूरत
नॉमिनी ऐड करने के लिए नॉमिनी का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जिसपर ओटीपी आए रखना होगा। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो अपने दफ्तर में अकाउंट विभाग में जाकर संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं।
नॉमिनी जोड़ने पर क्या मिलता है लाभ
अगर आप नॉमिनी जोड़ते हैं तो आसानी से पैसे के लिए क्लेम कर सकते हैं। बिना नॉमिनी के आप पासबुक भी चेक नहीं कर पाएंगे। इसके तहत पात्र को पीएफ पेंशन और बीमा 7 लाख रुपए का दिया जाता है। इन पैसों का भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया जाता है।