Agniveer Aarakshan Lagu: हरियाणा में हुई लागू 'हरियाणा अग्निवीर नीति-2024' इन विभागों में होंगी भर्ती
मंत्री राव नरबीर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। अग्निवीरों का पहला बैच जुलाई 2026 में पूरा होगा, जिसको लेकर पहले ही उनको जॉब सिक्योरिटी प्रदान कर दी गई है.
2022 में लागू हुई थी अग्निवीर योजना
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 15 जुलाई 2022 से अग्निपथ योजना आरंभ की गई। इसके तहत सेना के तीनों अंगों थल, जल व वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती की गई थी। इनमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों की सेवाएं नियमित की जाएंगी। जबकि, बाकियों को सेना से रिटायर कर दिया जाएगा।
HKRN समेत इन विभागो में होंगे भर्ती
HKRN के तहत होने वाली भर्तियों में भी इनको वरीयता दी जाएगी साथ ही अग्निवीरों को पुलिस, खनन गार्ड, जेल वार्डन तथा SPO की भर्ती में 10 प्रतिशत हॉरिजेंटल आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रुप-सी की सीधी भर्ती में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। अग्निवीर के पहले बैच के युवाओं को 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) से भी छूट दी जाएगी। जो अग्निवीर स्वरोजगार करेंगे, उन्हें 5 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।