महिलाओं की खुल गई किस्मत, अब हर महीना खाते में आएंगे 40 हजार रुपये से ज्यादा

 
महिलाओं की खुल गई किस्मत, अब हर महीना खाते में आएंगे 40 हजार रुपये से ज्यादा
WhatsApp Group Join Now

अगर आप अपनी पत्नी का भविष्य आर्थिक रूप से अच्छा बनाना चाहते हैं तो फरि यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। आप अपनी पत्नी के नाम पर निवेश कर मोटी पेंशन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें रखी गईं हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा।


स्कीम के मुताबिक, अगर पत्नी की उम्र 30 साल है या फिर आप बहुत किस्मत वाले हैं। ऐसे में अपनी पत्नी के नाम पर आप न्‍यू पेंशन सिस्‍टम अकाउंट ओपन कर सकते हैं। पत्नी की उम्र 60 साल होने पर एनपीएस एक मुश्त रकम देगा और हर महीना मोटी पेंशन भी खाते में आएगी। आप न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट में सुविधा के मुताबिक हर महीने या सालाना रकम जमा कर सकते हैं।

पैसा जमा करने के बाद चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी रकम सुरक्षित रहेगी। अवधि पूरी होने पर पत्नी को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगा। इससे भविष्य में आप आर्थिक स्थिति को आसानी से मजबूत कर सकते हैं। काफी महिलाओं ने इस योजना से जुड़ रही हैं।

आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं।


अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये आसानी से मिलेंगे। सबसे खास बात है कि हर महीना पत्नी को जीवनभर 45000 रुपये पेंशन मिलती रहेगी।

जानिए कितने रुपये मिलेगी पेंशन

उम्र- 30 साल


– निवेश की कुल अवधि- 30 साल।

मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये।

– निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 प्रतिशत।

– कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपए (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)

– एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,79,388 रुपये/s

– अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी – 67,19,083 रुपये।