Haryana Ration Card Download: BPL, Yellow Card हरियाणा में नये राशन कार्ड डाउनलोड करने का Direct Download Link
Haryana Bpl Ration Card 2023 : हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड काफी समय से बन नही रहे थे। लेकिन अब नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए हरियाणा सरकारी फिर से Bpl Ration Card बनाने शुरू करेगी।
जिसके संबंध में CMO HARYANA द्वारा 7 दिसंबर को ट्वीट कर जानकारी दी गई है। कि 1 जनवरी 2023 से बीपीएल राशन कार्ड बनने शुरू होंगे। इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र में भी गलतियां ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे जिसके लिए PPP PORTAL पर CAMP LOGIN का ऑप्शन दे दिया है। इन कैंप में इनकम वेरिफिकेशन को छोड़ कर अन्य गलतियों को सही व अपडेट किया जाएगा।
Haryana Bpl Ration Card : महत्वपूर्ण तिथियां
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की डेट 1 January 2023 से
बीपीएल राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट बाद में अपडेट की जाएगी।
Haryana Bpl Ration Card : योग्यता और डॉक्युमेंट्स
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए उमीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए (Below Poverty Line)
बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या देखा जायेगा।
कच्चा मकान है या पक्का मकान?
बाइक कार कोई वाहन है या नही?
गैस कनेक्शन कितने है या फिर नही?
परिवार की सालाना आय , सरकारी नौकरी आदि जानकारी के अनुसार बीपीएल राशन कार्ड दिया जाएगा।
डॉक्युमेंट्स की सूची :
परिवार की फोटो
परिवार पहचान पत्र
कास्ट सर्टिफिकेट
रेजिडेंस सर्टफिकेट
बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के साइन होने जरूरी है। फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा।
पुराना राशन कार्ड (अगर है तो)
Haryana Bpl Ration Card : हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें?
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बन सकता है।
बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगा
बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।
जिस पर जाने के बाद BPL RATION CARD REGISTRATION कर सकते हैं।
सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें
मेन्यू बार में बीपीएल ट्रैक एपीकेशन स्टेटस पर जाएं।
परिवार पहचान पत्र नंबर भरें और देखें की आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।
Nya Ration Card Download: राशन कार्ड कैसे सर्च करें?
हरियाणा सरकार ने ऑटोमेशन राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। जिसकी सहायता से योग्य उमीदवार का राशन कार्ड आपके आप फैमिली आईडी के डाटा अनुसार बनेगा।
अपना राशन सर्च करने के लिए आपको https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc वेबसाइट पर जाना होगा।
Haryana Ration Card Download: Haryana Chief Minister Sh. Manohar Lal Khattar has released the Below Poverty Line (BPL) Ration Card to the Antodaya Families of Haryana. More than 28 lakh BPL families have been issued the BPL Ration Card in Haryana. The citizens can download their Ration Card from the Parivar Pehchan Patra (PPP) Portal starting from December 25, 2022. The Ration Card data has been fetched from the details of the Family ID of Haryana.
How to Check BPL Status
Follow these steps to check the Haryana BPL Family/ Ration Card Status
Visit the PPP Portal at https://meraparivar.haryana.gov.in/TrackStatus/TrackStatus
Enter your family ID or Aadhaar Number and enter the captcha code
Then click on the search button
The BPL status will be displayed whether a particular Aadhaar Card holder/ or Family ID is belong or BPL or not.
How to Download the Ration Card Haryana
Follow these steps to download the Haryana Ration Card 2022-23:
Visit the website https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc
Then enter the Family ID and Member Name in the given field
Then click on the “Send OTP” button
After login, you can check the type of Ration Card you have,
Basically, there are two types of Ration Cards available
BPL Ration Card (Poor Families)
AAY Ration Card
Download the Haryana Ration Card
Ration Card Download Link | Download |
Check Ration Card Status | Status |