7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए एरियर पर आया बड़ा अपडेट, 26 जनवरी से पहले बढ़ सकती है सैलरी, यहां देखें कैलकुलेशन

 
7th Pay Commission
WhatsApp Group Join Now

7th Pay Commission Update : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को नए साल में फिर से खुशखबरी मिलने वाली है। जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ते  (Dearness allowance) में बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee's salary) में फिर से इजाफा होगा।

Central employees are going to get good news again in the new year. There may be an increase in Dearness Allowance once again in January 2022. Due to which the salary of the employees will increase again.

जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितना इजाफा होगा, यह तय नहीं हुआ है। नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के महंगाई भत्ते (DA) में 2 या फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो ये 33 फीसदी हो जाएगा। अगर 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो ये बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा। 

Employees Will Get Good News in the New Year

दिसंबर 2021 के अंत तक केंद्र के कुछ विभागों में प्रमोशन (Promotions) होंगे। इसके अलावा Budget 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को लेकर भी चर्चा हो रही है जिस पर फैसला आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो न्यूनतम सैलरी (Minimum basic salary) में भी बढ़ोतरी होगी।

इस बीच AICPI इंडेक्स नवंबर के आंकड़े आ चुके हैं। जबकि AICPI इंडेक्स दिसंबर के आंकड़े जनवरी 2022 के आखिर में आएंगे। फिलहाल AICPI इंडेक्स 125.7 पर पहुंच गया है। इसके हिसाब से जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 फीसदी का इजाफा होगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के लिए कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 33 फीसदी हो जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को 31 फीसदी के हिसाब DA का भुगतान हो रहा है। जनवरी 2022 के DA का ऐलान 26 जनवरी से पहले होने का अनुमान है। जबकि इसका भुगतान सरकार होली से पहले कभी भी कर सकती है।

Salary Calculation on 31% DA

बेसिक पे- 18,000 रुपये

31 फीसदी DA- 5580 रुपये

27 फीसदी HRA - 5400 रुपये

यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपये

TA पर DA- 419 रुपये

1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 30,749 रुपये

Salary Calculation on having 33% DA

बेसिक पे- 18,000 रुपये

33 फीसदी DA- 5940 रुपये

DA में इजाफा- 360 रुपये महीना

27 फीसदी HRA - 5400 रुपये

यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपये

TA पर DA- 446 रुपये

1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 31,136 रुपये

Calculation on 34% DA

3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34 परसेंट हो जाएगा। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 73,440 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा।

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (34%)                      6120 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (31%)                5580 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      6120 - 5580 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                      540X12= 6,480 रुपये

इन सबके बीच खबरें आ रही है कि 26 जनवरी 2022 से पहले कर्मचारी संगठन और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकत में 18 महीने के अटके डीए एरियर और फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) पर भी बड़ा फैसला हो सकता है। मौजूदा वक्त में फिटमेंट फैक्टर 2.57 निर्धारित है। गौरतलब है कि लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी (Central Employees) इसे 3.68 करने की मांग कर रहे हैं।