Chopal Tv
Panchkula, 30 Dec, 2019
शादी डॉट कॉम पर युवती का नम्बर लेकर उसके साथ पहले तो घण्टों बात की और अब युवती को साढ़े सात लाख का चूना लगा दिया है।
जानकरी के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर 20 की रितिका जैन की शादी डॉट कॉम पर विशाल गुप्ता नामक व्यक्ति से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच घण्टों तक बातचीत होने लगी।
युवती ने बताया कि विशाल गुप्ता को अपने परिवार से मिलाने के लिए कहा था लेकिन वो टालता रहा।
युवती ने बताया कि अगस्त के महीने में विशाल ने अपनी मम्मी के बीमार होने की बात कही थी, उसने देहरादून के मैक्स अस्पताल का नाम लेकर तीन लाख रुपए मांगे थे, जिसके बाद रितिका ने उसके दोस्त दीपक के खाते में 2.67 लाख रुपये जमा करवा दिया था।
उसके बाद उसने पांच लाख रुपये फिर से अपने क्लाइंट को देने के लिए ले लिए थे। अब युवती ने बताया कि जब पैसे वापस मांगे तो युवक विशाल ने शादी करने से इनकार कर दिया।
अब इस मामले में युवती रितिका की शिकायत पर विशाल गुप्ता, दीपक और विशाखा नामक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।