Fire in Chandigarh Industrial Area: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में टोयोटा की वर्कशॉप में लगी भयंकर आग, 8-10 गाड़ियां जलकर खाक

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Fire in Chandigarh Industrial Area: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन में टोयोटा की वर्कशॉप में रविवार रात को अचानक आग लग गई। यह वर्कशॉप प्लाट नंबर 177 में स्थित है। चंद मिनटों में आग की लपटों ने पूरी वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया। तेजी से फैली आग से वर्कशॉप में रिपेयर के लिए आई करीब 8-10 गाड़ियां जलकर खाक हो गई।

आग बुझाने की कोशिश करते दमकल कर्मचारी।

आग लगने की घटना शाम करीब पौने सात बजे हुई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। गनीमत रही की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

दमकल विभाग के अनुसार आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। यह पता लगाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं कि रविवार को छुट्‌टी के दिन वर्कशॉप बंद थी या किसी कर्मचारी द्वारा खोली गई या फिर कोई जनरेटर या इलेक्ट्रिकल उपकरण चल रहा था। वर्कशॉप में अग्निशमन यंत्र लगे होने बारे भी जांच की जा रही है। स्थानीय थाना पुलिस भी दमकल विभाग की मदद से मामले की जांच में जुटी है।